स्थानीय नियोजन नीति, विस्थापन, आरक्षण, भ्रष्टाचार के अलावा शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग के चिंतन - मनन के लिए 16 अक्टूबर को होगा प्रधान एवन मुखिया का महासम्मेलन


भोगनाडीह :-- खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति, विस्थापन नीति, आरक्षण नीति, उद्योग नीति और भ्रष्टाचार के अलावे बरहेट विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व चिकित्सा सुविधा पर चिंतन - मंथन हेतू एक महासम्मेलन सिद्धो - मुर्मू व कान्हू मुर्म के वंशज मंडल मुर्मू के नेतृत्व में शहीद सिद्धो - कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडी में आगामी 16 अक्टूबर ( रविवार ) को झारखंड यूथ एशोसिएशन के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से एक महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. 

स्थानीय नियोजन नीति, विस्थापन, आरक्षण, भ्रष्टाचार के अलावा शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग के चिंतन - मनन के लिए 16 अक्टूबर को होगा प्रधान एवन मुखिया का महासम्मेलन

सम्मेलन में पार्टी से उठकर माटी की बात होगी. इस महासम्मेलन में बरहेट प्रखंड के अलावे जिले के सभी प्रधान व मुखिया सहित समाजिक कार्यकर्ता व खतियान आन्दोलनकरियों को आमंत्रण भेज दिया गया है. 

महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड आन्दोलनकारी सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा मुख्य रूप से शामिल रहेंगे. खबर से स्थानीय लोगों में बदलाव की एक उम्मीद जगी है. बता दें कि उपरोक्त समस्याओं के खिलाफ बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी झारखंड सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है और वे कई बार अपनी ही पार्टी के सरकार को धमकी भी दे चुके हैं.

झारखंड यूथ एशोसिएशन के नंदलाल साह ने झारखण्ड के आदिवासी, मूलवासी रैयतों को महासम्मेलन में भाग लेने की अपील की है.

देखना दिलचस्प होगा की वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा में पहुंचकर पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा क्या कमाल दिखा पाते हैं?

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "स्थानीय नियोजन नीति, विस्थापन, आरक्षण, भ्रष्टाचार के अलावा शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग के चिंतन - मनन के लिए 16 अक्टूबर को होगा प्रधान एवन मुखिया का महासम्मेलन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel