ED द्वारा गिरफ्तार CM के विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का रूतवा सलाखों के पीछे भी बरकरार : फोन से ही देख लेने की धमकी, IS- IPS से भी होती थी बात
रांची/साहिबगंज :- झारखंड में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार पंकज मिश्रा का रुतबा सलाखों के पीछे पहुंचने के बाद भी कम नहीं हुआ था।
पंकज मिश्रा आईएएस, आईपीएस अधिकारियों से फोन पर बातचीत तो करता ही था और अपने ही केस को मैनेज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता को फोन भी किया था। इस राजनेता ने पंकज मिश्रा को डपट दिया था।ईडी को ये भी पता चला है कि बीते माह अगस्त में पंकज मिश्रा ने साहिबगंज के पतना ब्लॉक के उप प्रमुख जाकिर शेख को भी धमकी भरा फोन किया था और देख लेने की धमकी दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा ने बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े राजनेता को फोन किया था। मिश्रा ने फोन पर पूर्व में अपने दिए बयानों को लेकर माफी भी मांगी। इसके बाद केस में ईडी से राहत के लिए पैरवी करने की बात की।जिसके बाद भाजपा के राजनेता ने पंकज मिश्रा को डांटा था।
जेल से भ्रष्टाचारी चला रहे हैं सरकार
ईडी द्वारा पंकज मिश्रा पर खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को घेरा है। बाबूलाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजे गए पंकज लगातार राज्य के अधिकारियों से फोन पर बात कर कामकाज का निर्देश दे रहे थे।
भ्रष्टाचार के कैदियों को मोबाइल से अ़फसरों से बात करने की सुविधा देकर सरकार चलाने में मदद लेने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है।बाबूलाल ने कहा कि मैं कहता था कि साहिबगंज में पंकज की सरकार चलती है। वहां के डीसी - एसपी पंकज के लठैत की तरह काम कर रहे हैं।
पंकज की करतूतों की ED को मिली थी सूचना
ED ने दो लोगों को लिया था हिरासत में
ईडी बुधवार की सुबह पंकज मिश्रा के ड्राइवर और सेवक के तौर पर रह रहे दो करीबियों को पूछताछ के लिए उठा ले गई। दोनों पर पंकज को फोन पर बात करवाने की बात कही गई है। इसके बाद से पूरे दिन रिम्स में पंकज की सुरक्षा सख्त कर दी गई। पंकज दिन भर सामाचार देखता रहा। बताया गया कि पंकज के कमरे के आसपास की गतिविधियों की जानकारी के लिए ईडी सीसीटीवी की डीवीआर ले गई है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "ED द्वारा गिरफ्तार CM के विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का रूतवा सलाखों के पीछे भी बरकरार : फोन से ही देख लेने की धमकी, IS- IPS से भी होती थी बात"
Post a Comment