छठ महापर्व को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण : इधर राम तेरी गंगा मैली हो गई, कैसे होगी पूजा
साहिबगंज :-- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को राजमहल विधायक अनंत ओझा ने नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानन्द साह, अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद राहुल आनंद, पार्षद कौशल किशोर ओझा मौजूद थे। ज्ञात रहे की विभिन्न प्रखंडों में गंगा का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है, इसके मद्देनजर नगर के विभिन्न घाटों की साफ़ - सफ़ाई, लाइटिंग, गंगा में बैरिकेटिंग सहित कई अन्य प्रयासों के लिए विधायक अनंत ओझा ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया है।
विधायक ओझा ने गोपाल पुल, शीतला स्थान, ब्रह्म स्थान घाट, पुरानी साहिबगंज घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया। अनंत ओझा ने राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी रौशन साह को राजमहल क्षेत्र में स्थित गंगा घाट में लाइटिंग, बैरिकेटिंग व साफ़ - सफ़ाई हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश भी दिया।
वहीं हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महाराजपुर स्थित गंगा घाट की दशा इस बार अत्यंत खराब है, इस बार बाढ़ के कारण कूड़े - कचड़े का जमाव अत्यधिक हो गया है। नगर परिषद के कर्मचारी साफ - सफाई करने नहीं आते हैं, उन्होंने कहा कि बढ़ती गंदगी के कारण स्थानीय लोग छठ पूजा कैसे करेंगे? प्रदेश महासचिव ने विधायक व जिला प्रशासन से ससमय घाटों की साफ - सफाई की मांग की है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "छठ महापर्व को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण : इधर राम तेरी गंगा मैली हो गई, कैसे होगी पूजा"
Post a Comment