वर्ल्ड कप के बाद 9 भारतीय खिलाड़ी ही न्यूजीलैंड आए : बाकी जो 9 लौटे हैं उसमें 2 कभी भी ले सकते हैं सन्यास
क्रिकेट
T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे से नई शुरुआत कर रही है। 18 नवंबर से वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में शुरू होने वाली सीरीज में भारत के पास नियमित कप्तान रोहित शर्मा,
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कुल 7 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। वर्ल्ड कप वाले कुल नौ प्लेयर्स ही न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज खेलेंगे। दो खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिनकी ओर से कभी भी संन्यास का ऐलान हो सकता है।
9 खिलाड़ी ही आए न्यूजीलैंड
हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप भी खेले थे और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 और वनडे टीम में होंगे। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, स्पिनर कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है। सिराज टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया से ही आ रहे हैं, वह स्टैंडबाय थे।
इन खिलाड़ियों ने पकड़ी वापसी की फ्लाइट
रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर वर्ल्ड कप के बाद भारत लौट चुके हैं। बता दें कि शार्दुल ठाकुर बतौर नेट बॉलर जुड़े थे।
दिनेश कार्तिक और अश्विन ले सकते हैं सन्यास
T20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक भले ही सेमीफाइनल समेत आखिरी के दो मैच नहीं खेले, लेकिन रविचंद्रन अश्विन तो हर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन दोनों प्रभाव डालने में असफल रहे। शायद यही वजह है कि चलते टूर्नामेंट में जब न्यूजीलैंड टूर के लिए टीम का ऐलान हुआ तो उन्हें कोई जगह नहीं मिली। दिनेश कार्तिक को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही अनदेखा किया जा रहा था, लेकिन आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बूते उनकी टीम में वापसी हुई है। अश्विन का भी कुछ यही हाल है। 36 साल के अश्विन और 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक की T20 इंटरनेशनल टीम में वापसी असंभव ही नजर आती है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "वर्ल्ड कप के बाद 9 भारतीय खिलाड़ी ही न्यूजीलैंड आए : बाकी जो 9 लौटे हैं उसमें 2 कभी भी ले सकते हैं सन्यास"
Post a Comment