सेवा और समर्पण की मिसाल: चंपा गांव में ABVP का वस्त्र वितरण कार्यक्रम


सेवा और समर्पण की मिसाल: चंपा गांव में ABVP का वस्त्र वितरण कार्यक्रम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) साहिबगंज नगर इकाई द्वारा घाटी के ऊपर स्थित जनजातीय गांव चंपा में एक व्यापक वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंद, गरीब एवं वंचित परिवारों को राहत प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम में अभाविप प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इंद्रोजीत साह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अविनाश साह ने की।

अपने संबोधन में नगर मंत्री अविनाश साह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाने वाला राष्ट्रवादी संगठन है। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य ABVP की कार्यपद्धति का अभिन्न अंग है और संगठन सदैव समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता ने कहा कि ABVP का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज की वास्तविक समस्याओं को समझते हुए उनके समाधान के लिए निरंतर सक्रिय रहता है। उन्होंने बताया कि ऐसे सेवा कार्यक्रम सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं और युवाओं को सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का कार्य करते हैं।

मुख्य अतिथि प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इंद्रोजीत साह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोच केवल आंदोलनों तक सीमित नहीं है, बल्कि सेवा, सहयोग और संवेदना के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचना संगठन का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहना और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना ही ABVP की सबसे बड़ी उपलब्धि है। भविष्य में भी संगठन इसी भावना के साथ सामाजिक सेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।

कार्यक्रम के सफल संचालन में विभाग संगठन मंत्री बादल कौशिक, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, नगर सह मंत्री निधि सिंह, राजू पहाड़िया, बमभोला, समीर, आरती, सूरज, गौरव, राजा, प्रिया, माही सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाया।

स्थानीय ग्रामीणों ने ABVP की इस पहल की सराहना करते हुए संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों की अपेक्षा जताई


साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सेवा और समर्पण की मिसाल: चंपा गांव में ABVP का वस्त्र वितरण कार्यक्रम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel