CLOSE ADS
CLOSE ADS

बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया में हुआ बड़ा उलटफेर : BCCI ने की नई भारतीय टीम की घोषणा


क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम दिसम्बर,2022 में पड़ोसी देश बांग्लादेश का दौरा करेगी। 


बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया में हुआ बड़ा उलटफेर : BCCI ने की नई भारतीय टीम की घोषणा



इस दौरे से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया को तीन साल के अंतराल के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं भारत के 17 सदस्यीय वनडे टीम से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद टीम इंडिया का नया स्क्वॉड कैसा दिखता है? आइये जानते हैं विस्तार से।

शाहबाज ने चोटिल जडेजा को किया रिप्लेस

रवींद्र जडेजा बांग्लादेश में आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वह सितंबर में घुटने की सर्जरी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। उनके दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलने पर संदेह बरक़रार है।

माना जा रहा है कि वे अगले दो हफ्ते में पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए तो उन्हें टेस्ट सीरीज से भी बाहर किया जा सकता है। वहीं जडेजा की जगह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है।
जडेजा के बाहर होने के बाद ये है भारतीय टीम
 

टेस्ट के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव। 

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया में हुआ बड़ा उलटफेर : BCCI ने की नई भारतीय टीम की घोषणा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel