CLOSE ADS
CLOSE ADS

फॉरेंसिक जांच में श्रद्धा के मर्डर की हुई पुष्टि : हड्डी का DNA पिता से मैच


श्रद्धा मर्डर केस में इस वक्त EXCLUSIVE खबर आ रही है। 


फॉरेंसिक जांच में श्रद्धा के मर्डर की हुई पुष्टि : हड्डी का DNA पिता से मैच


दरअसल श्रद्धा की हत्या की पुष्टि फॉरेंसिक जांच में हो गई है। सूत्रों के मुताबिक जो हड्डियां पुलिस ने बरामद की थी, उसके ब्ल़ड क्लॉट और श्रद्दा के पिता के DNA सैंपल का मिलान हो गया है। आपको बताते चलें कि फॉरेंसिक लैब ने ब्लड क्लॉट और हड्डियों का श्रद्धा के पिता के DNA सैंपल मिलान किया था, जिसमें डीएनए सैंपल मैच होने की पुष्टि हो गई है। इस बीच खबर ये भी है कि एक बार फिर श्रद्धा के कातिल आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है।

पूरी रिपोर्ट देने में लगेगा कुछ दिन का वक़्त 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फॉरेंसिक जांच की टीम ने दिल्ली पुलिस को इस बात की मौखिक जानकारी दी है। वहीं ये कहा जा रहा है कि पूरी रिपोर्ट तैयार करने में अभी फॉरेंसिक डिपार्टमेंट को कुछ दिन का वक़्त लग सकता है। पुलिस के द्वारा जमा किए एग्ज़ाबिट की जांच के बाद श्रद्धा के क़त्ल की पुष्टि की गई। वहीं फॉरेंसिक टीम ने पुलिस को ये भी बताया है कि उन्हें आरी से बॉडी काटने के मिले निशान मिले हैं। ऐसे में पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने के साथ डिटेल्ड रिपोर्ट मिलने का इंतज़ार कर रही है।

अबतक 19 घंटे की पूछताछ

इस भयानक हत्याकांड की जांच जारी है। अभी तक के अपडेट के मुताबिक आरोपी आफताब का 2 बार पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है। उससे करीब 19 घंटे तक पूछताछ की गई है। आफताब से करीब 40 सवाल पूछे गए। लेकिन आफताब ने अबतक इस हत्याकांड से जुड़ा पूरा सच नहीं बताया है। अब आफताब की पुलिस रिमांड भी खत्म हो रही है, ऐसे में एक बार फिर उसकी पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के साथ उसकी रिमांड कोर्ट से मांगी जाएगी।

माइंड गेम खेल रहा आफताब

सूत्रों के मुताबिक आफताब किसी शातिर अपराधी की तरह ही व्यवहार कर रहा है। आफताब की बॉडी लैंग्वेज देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उसने इतनी जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। इतना संगीन गुनाह करने के बावजूद आफताब को किसी तरह का पछतावा नहीं है। वह शुरू से ही काफी सामान्य व्यवहार कर रहा है। बिलकुल शांत और बेफिक्र नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा का कातिल आफताब पुलिस के साथ माइंड गेम खेलने की कोशिश कर रहा है। 

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


0 Response to "फॉरेंसिक जांच में श्रद्धा के मर्डर की हुई पुष्टि : हड्डी का DNA पिता से मैच"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel