इफको ने असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर निकाली है भर्ती : जल्द करें अप्लाय नहीं तो हाथ से निकल जाएगा मौका
नई दिल्ली: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड ने युवाओं को खुशखबरी दी है।
IFFCO ओडिसा ने नौकरी के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां असिस्टेंट ट्रेनी (ऑपरेटर) पदो पर निकाली गई है। इच्छुक युवा 13 नवंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं, जो कि iffco.in पर जाकर करना होगा।
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले युवा की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री/फिजिक्स/मैथ्स स्पेशलाइजेशन में बीएससी कुल या समकक्ष पाठ्यक्रम में कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
वेतन पर गौर करें तो 1 साल के लिए हर महीने 31,000 रुपये तक वेतन मिलेगा और फिर वेतन 34,000 रुपये से लेकर 64,000 रुपये के बीच हो जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " इफको ने असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर निकाली है भर्ती : जल्द करें अप्लाय नहीं तो हाथ से निकल जाएगा मौका"
Post a Comment