'अतुल्य गंगा' की टीम ने साहिबगंज में लिया गंगा जल का सैम्पल : ऋषिकेश से 2600 KM दूर आई टीम, गंगाजल के प्रदूषण की मैपिंग व टेस्टिंग करेंगे डॉ. रणजीत


साहिबगंज :- 'अतुल्य  गंगा' की टीम ने पिछले दिनों शहर के ओझा टोली घाट से गंगा जल का सैम्पल कलेक्ट किया। 

'अतुल्य गंगा' की टीम ने साहिबगंज में लिया गंगा जल का सैम्पल : ऋषिकेश से 2600 KM दूर आई टीम, गंगाजल के प्रदूषण की मैपिंग व टेस्टिंग करेंगे डॉ. रणजीत

सेवानिवृत्त मेजर जनरल विनोद भट्ट और कमांडर प्रदीप डबराल अपने टेक्निकल असिस्टेंट अंशु और प्रवीण के साथ घाट पहुंचे थे। टीम ने यहां गंगा में डीओबी मीटर से गंगा जल में ऑक्सीजन की जांच की। यहां वन प्रमंडल पदाधिकारी  मनीष तिवारी व भू - वैज्ञानिक डॉक्टर रणजीत सिंह ने 'अतुल्य गंगा' टीम को साहिबगंज में गंगा की स्थिति, इसके प्रति लोगों में जागरूकता व इसके लिए किए जा रहे प्रशासनिक व सामाजिक प्रयासों से अवगत कराया। 
 
सेवानिवृत मेजर जनरल विनोद भट्ट ने बताया कि यहां का डीओबी 230 है, इसका मतलब अन्य राज्यों की तुलना में साहिबगंज की गंगा स्वच्छ है। बता दें कि विशेषज्ञों की टीम ऋषिकेश से 2600 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग के माध्यम से तय करते हुए पिछले दिनों साहिबगंज पहुंचे थे। ज्ञात रहे की अतुल्य गंगा की टीम प्रदूषण मैपिंग के तहत पिछले दस सालों से पूरी गंगा की वाटर सेंपलिंग हर साल करती आ रही है। 

 
बता दें कि "अतुल्य गंगा" सेवानिवृत फौजियों का एक एनजीओ है। जिसने ऋषिकेश से साहिबगंज के विभिन्न घाटों तक कुल 41 जगहों पर जल संग्रहित किए हैं। जल्द ही यह रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। 

बता दें कि साहिबगंज महाविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र के व्याख्याता, पर्यावरणविद व फॉसिल्स के विद्वान डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह 'अतुल्य भारत' के झारखंड प्रदेश कोर्डिनेटर हैं। वे सन 2019 से ही गंगा की अविरलता को कायम रखने के उद्देश्य से गंगा की परिक्रमा, विभिन्न क्षेत्रों की साइकल यात्रा जैसे जागरूकता अभियान चलाते आए हैं। जबकि यह तीसरी बार है की जब वे गंगाजल के प्रदूषण के मापन में सहभागिता सुनिश्चित कराई है। 
 
डॉ. रणजीत कहते हैं की 'अतुल्य गंगा' की टीम द्वारा गंगा के प्रदूषण को मापने के लिए उन्हें गंगा सेंपलिंग किट प्रदान की गई है, जिससे वे महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ प्रशासन के सहयोग से गंगा के जल प्रदूषण की मैपिंग और टेस्टिंग करेंगे।

Related News

0 Response to " 'अतुल्य गंगा' की टीम ने साहिबगंज में लिया गंगा जल का सैम्पल : ऋषिकेश से 2600 KM दूर आई टीम, गंगाजल के प्रदूषण की मैपिंग व टेस्टिंग करेंगे डॉ. रणजीत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel