सबसे प्राचीन किलों में से एक है झारखंड का पलामू किला
पर्यटन की क्षेत्र में झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ घने जंगलों के बीच बसे पुराने किलों की भी काफी अहिमियत है. ऐसे ही किलों में से एक है पलामू किला.
मुख्यालय मेदनीनगर के दक्षिण दिशा में कोयल नदी के तट पर अवस्थित शाहपुर किला पलामू इतिहास के सैकड़ों वर्षों की स्मृतियों को समेटे बद्हाल अवस्था में खड़ा हैलातेहार जिले में स्थित पलामू टाइगर रिजव और कोयल नदी के किनारे यह 2 किलो का अवशेष है. पुराना किला और नया किला. पुराना किला नीचे और नया किला उपर बसा हुआ है. पुराना किला किसने बनाया काफी मतभेद है.
कहा जाता है कि इस किले से सुरंग के रूप में एक गुप्त मार्ग पलामू किला तक जाता था. इस किले में चेरो वंश के अंतिम शासक राजा और उनकी पत्नी चंद्रावती देवी की प्रतिमा स्थापित की गई है. शाहपुर मुख्य मार्ग पर स्थित इस किले से कोयल नदी समेत मेदिनीनगर क्षेत्र के मनोहारी प्राकृतिक दृश्य को देखा जा सकता है
कुछ वर्ष पूर्व इस किले को पुरातात्विक महत्व का घोषित किया गया हैं लेकिन इसके बावजूद भी यह चेरोवंशीय साम्राज्य के वैभवशाली इतिहास का मूक साक्षी अपनी दुर्दशा पर सिसकता नजर आता है
इन किलों में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. बता दें कि दोनों किलों में बंगला फिल्मों की शूटिंग हुई थी. फिलहाल, यहां कई शॉर्ट फिल्म और गाने भी बनाये गये
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " सबसे प्राचीन किलों में से एक है झारखंड का पलामू किला"
Post a Comment