मॉडल कॉलेज राजमहल में एकदिवसीय अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया
साहिबगंज :- नवनिर्मित माॅडल डिग्री काॅलेज राजमहल में नए सत्र में नामांकन लेने वाले छात्रों का एकदिवसीय अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सोना झरिया मिंज ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजमहल विधायक अनंत ओझा ने भी छात्रों को अपना उद्बोधन दिया।
विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि यह माॅडल काॅलेज पूरे क्षेत्र में एक अच्छे शैक्षणिक संस्थान के रूप में न सिर्फ उभरेगा, बल्कि विकास में एक नया प्रकल्प स्थापित करेगा। वहीं राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा की यह महाविद्यालय शैक्षणिक दृष्टिकोण से क्षेत्र के परिदृश्य को बदलेगा। अब युवा वर्ग को पढ़ने हेतु बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि राजमहल नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख ने कहा की युवा वर्ग ही देश की दशा व दिशा बदल सकते हैं, युवाओं की महत्ती भूमिका से ही राष्ट्र निर्माण होगा, इस उद्देश्य को फलीभूत करने में माॅडल काॅलेज निस्संदेह अपनी भुमिका निभाएगा।
काॅलेज के प्राचार्य डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह ने कहा- नई शिक्षा नीति अपने आप में एक इतिहास बनने वाला है, हर विपरीत परिस्थितियों को तोड़कर छात्रों के भविष्य को तराशने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। डॉक्टर रणजीत ने पीपीटी पर अपना व्यखायन प्रस्तुत किया, वहीं कॉलेज के रसायन विज्ञान व वनस्पति विज्ञान के शोधकर्ता और व्याख्याता अमित कुमार व दिव्य शिखर ने राजमहल पहाड़ी के बारे में विस्तार से बताया।
मौके पर विद्यार्थी परिषद के आदित्य प्रताप, मिथुन पांडे, मोहन सिंह, सुमित कुमार साहा, आनंद महतो, पररिया पंचायत के मुखिया मैरिलीना टुडू, दरला पंचायत के मुखिया शिशु मरांडी, प्रशांत ठाकुर, ग्राम प्रधान माइकल टुडू, बुधिधान, विनय टुडू, संस्कार भारती के माना दा, तिनपहाड़ कॉलेज के प्रचार्य जन्मजय साह, सुरेंदर सिंह दर्जनों छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।
0 Response to " मॉडल कॉलेज राजमहल में एकदिवसीय अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया"
Post a Comment