संवारें अपना कैरियर : अग्निवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन दिनांक 07.11.2022 से 23.11.2022 तक
देश के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सैन्य जीवन के अनुभव का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा लागू किए गए "अग्निपथ योजना" के अनुसरण में अग्निवीरवायु की भर्ती हेतु भारतीय वायु सेना दिनांक 18 से 24 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है
भारतीय वायुसेना ने नई अग्निवीरवायु भर्ती की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। वायु सेना ने जानकारी दी है कि नई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 07 नवम्बर से 23 नवंबर 2022 तक होगा। वहीं भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 को किया जाएगा।
भर्ती से संबंधित पूरा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज़ किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें जो उम्मीदवार भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2023 (Indian Air Force Agniveer Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। केवल ऑनलाइन निबंधित आवेदन ही मान्य होंगे।इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। अग्निवीर भर्ती के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक़ पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकतें हैं। अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबपोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
क्या है इसके लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो. साथ ही कक्षा 12वीं / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए या तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोग्राम करने वाले छात्र भी भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं साइंस के अलावा अन्य विषयों के लिए 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 12 वीं पास एवं अंग्रेज़ी में न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
अग्निवीर बनने के लिए उम्र
अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनमत उम्र 17 साल 6 महीने और अधिकतम 21 साल (जन्मतिथि 17 जून 2022 और 17 दिसंबर 2005 के बीच) होनी चाहिए
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " संवारें अपना कैरियर : अग्निवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन दिनांक 07.11.2022 से 23.11.2022 तक"
Post a Comment