T 20 वर्ल्ड कप 2022 : चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बारिश, उपविजेता टीम को भी मिलने वाली है इतने रुपए
क्रिकेट
T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज कुछ बड़ा और बेहद खास होने वाला है। क्रिकेट की दुनिया को आज टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन मिलने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बरसात
पाकिस्तान या इंग्लैंड में से कोई एक टीम रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी उठाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने के अलावा विजेता टीम पर इस बार पैसों की जबरदस्त बरसात होगी। सिर्फ इतना ही नहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को भी मोटी रकम मिलेगी।
विजेता टीम को मिलेंगे इतने रुपए
वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली चैंपियन टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 16 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 13,11,72,000 रुपये मिलेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को भी बड़ी इनामी रकम मिलेगी।
उपविजेता टीम को भी मिलेगी मोटी रकम
किस टीम को मिलेंगे कितने रुपए
विनर टीम - लगभग 13,11,72,000 रुपये।
रनर्स-अप टीम - लगभग 6,55,86,040 रुपये।
पहले सेमीफाइनल में हारने वाली टीम - लगभग 3,29,48,820 रुपये। दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम - लगभग 3,29,48,820 रुपये।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " T 20 वर्ल्ड कप 2022 : चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बारिश, उपविजेता टीम को भी मिलने वाली है इतने रुपए"
Post a Comment