भारत के लिए पनौती हैं ये अंपायर : इनके खड़े होते ही हार जाती है टीम इंडिया, इसके रहते आईसीसी नॉकआउट मुकाबला में जीत नहीं पाता भारत


क्रिकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में होने वाले T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। 

भारत के लिए पनौती हैं ये अंपायर : इनके खड़े होते ही हार जाती है टीम इंडिया, इसके रहते आईसीसी नॉकआउट मुकाबला में जीत नहीं पाता भारत


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को होने वाले इस मैच के तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी होंगे। राहत की बात है कि रिचर्ड केटलब्रॉ को भारत के मुकाबले से दूर रखा गया है। वैसे भी रिचर्ड के रहते टीम इंडिया आईसीसी नॉकआउट मुकाबले नहीं जीत पाती। 2014 से लेकर 2021 तक ऐसे कई मौके देखने को मिले, जब रिचर्ड केटलब्रॉ की अंपायरिंग में भारत मैच हारा हो।

कैटलब्रॉ के आते ही भारत को क्या हो जाता है?

2014 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 130 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 13 गेंद पहले मैच जीतकर अपना पहला वर्ल्ड कप जीता। अगले ही साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 328/7 स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारतीय पारी सिर्फ 233 रन पर सिमट गई और 95 रन से मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए 2016 T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मेजबान भारत न सिर्फ वेस्टइंडीज से टॉस हारते हुए मैच हारकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाता है। यहां भी अंपायर रिचर्ड कैटलब्रॉ ही थे। 192 रन के जवाब में वेस्टइंडीज आखिरी ओवर में 7 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करती है।

ये हैं वो मैच जिसमें मिली भारत को हार

श्रीलंका के खिलाफ 2014 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 50 ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार।
2016 T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज से हार।
भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली।
2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार मिली।
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "भारत के लिए पनौती हैं ये अंपायर : इनके खड़े होते ही हार जाती है टीम इंडिया, इसके रहते आईसीसी नॉकआउट मुकाबला में जीत नहीं पाता भारत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel