झरिया के लोकल कलाकारों द्वारा बनाई गई फिल्म "परिश्रम" यूट्यूब पर रिलीज
झरिया : - झारखंड के धनबाद निवासी ऊपर कुली के रहने वाले पटकथा लेखक एवं स्क्रीन्राइटर्स एसोसिएशन के सदस्य सैफ इकबाल की लघु फिल्म "परिश्रम" का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गई है।
इस लघु फिल्म के जो भी किरदार हैं, वे सभी झरिया के ही हैं। इस फिल्म का संदेश है की कोई भी काम बड़ा नहीं होता, बस उसमें लगन और सच्चे दिल से उस किरदार में ढल जाए। इकबाल ने बताया कि इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है,
जो दिन - रात मेहनत करता है और दो रोटी कमाने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है। मगर उसके दिल में जज्बा रहता है कि मुझे पढ़ना है और कुछ बनना है, अपने गांव का नाम रोशन करना है और वह उसमें सफल होता है। इस फिल्म के मुख्य किरदार में झरिया के आफताब आलम,
राजा खान, रोहित पॉपिंस, उत्तम सिंह, सेफ इकबाल है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर विक्की वर्मा और डायरेक्टर सैफ इकबाल हैं। पूरी फिल्म की शूटिंग झरिया में हुई है। बता दें कि परिश्रम का पहला पार्ट 27 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुई थी। रिलीज हुए ट्रेलर की लोगों ने तारीफ की है। इस फिल्म की दूसरी पार्ट पर काम चल रहा है, इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "झरिया के लोकल कलाकारों द्वारा बनाई गई फिल्म "परिश्रम" यूट्यूब पर रिलीज"
Post a Comment