दुश्मन की पनडुब्बी को पानी में ही ध्वस्त करेगा एमएच-60 रोमियो : घातक मिसाइलों और टारपीडो से लैस
नौसेना को मजबूत करने में भारतीय वायुसेना अहम रोल निभाएगी
वायुसेना को जल्द ही 18 एमएच-60 रोमियो अमेरिकी हेलिकॉप्टर मिलने जा रहे हैं, जो समुद्र की गहराई में ही दुश्मन की पनडुब्बी को ध्वस्त करने में सक्षम होंगे। यह लड़ाकू हेलिकॉप्टर आसमान में उड़ रहे दुश्मन को भी ध्वस्त करने का दम रखते हैं।
इन्हें अमेरिका से खरीदा जा रहा है। सुखना लेक में आयोजित मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल रिटायर्ड वाइस एडमिरल अनिल चावला ने बताया कि वर्तमान में समुद्र के भीतर मौजूद पनडुब्बी (सबमरीन) को निशाना बनाने के लिए जो तकनीक मौजूद है, वह काफी पुरानी हो चुकी है।
कई दशक पहले खरीदा गया हेलिकॉप्टर ब्रिटिश सी किंग आज के समय के मुताबिक प्रासंगिक नहीं है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नई तकनीक से लैस एमएच - 60 आर को अमेरिका से खरीदने का निर्णय लिया गया है। हिंद महासागर में चीनी पनडुब्बियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह हेलिकॉप्टर उनकी मौजूदगी का पता लगाने में माहिर हैं।
भारत को तीन और एयरक्राफ्ट कैरियर की जरूरत अमर उजाला से बातचीत में एडमिरल चावला ने बताया कि समुद्र से लगते किसी भी देश के लिए समुद्र पर उसका नियंत्रण जरूरी होता है। भारत तेजी से बढ़ता देश है और इसका बड़ा हिस्सा समुद्र से घिरा हुआ है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " दुश्मन की पनडुब्बी को पानी में ही ध्वस्त करेगा एमएच-60 रोमियो : घातक मिसाइलों और टारपीडो से लैस"
Post a Comment