राजमहल में संपन्न हुई हिन्दू धर्म रक्षा मंच की बैठक : बांग्लादेश से आए शरणार्थियों पर हुई चर्चा, अगली बैठक में CAA पर होगी चर्चा, BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को लिखी गई चिट्ठी
साहिबगंज :- आज हिंदू धर्म रक्षा मंच की जिला स्तरीय बैठक राजमहल के कासिम बाजार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता राजमहल के व्यवसाई प्रमोद जैन व बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेश साह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष संत कुमार घोष उपस्थित थे।
मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मंच को मजबूती प्रदान करने के लिए हम सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को कमर कसने कि जरुरत है, साथ ही पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को जल्द ही संगठित किया जाएगा।
केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के साहिबगंज में बांग्लादेश से आए बहुतायत मात्रा में बांग्लादेशी शरणार्थी निवास करते हैं, उनके लिए सीएए लागू करना अति आवश्यक है, ताकि सीएए का लाभ लोगों को मिल सके। उन्होंने बताया कि सीएए को लेकर एक विचार - गोष्ठी का आयोजन जल्द ही राजमहल में किया जाएगा।
बैठक में मनोज जैन, संजय कर्मकार, उदय रविदास, शत्रुध्न कुमार, हरीबोल मंडल, राजू मंडल, प्रकाश मंडल, जीतन मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "राजमहल में संपन्न हुई हिन्दू धर्म रक्षा मंच की बैठक : बांग्लादेश से आए शरणार्थियों पर हुई चर्चा, अगली बैठक में CAA पर होगी चर्चा, BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को लिखी गई चिट्ठी"
Post a Comment