भारत की बल्लेबाजी शुरू : भारत को लगा तीसरा झटका


क्रिकेट
भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर- ए- बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

भारत की बल्लेबाजी शुरू : भारत को लगा तीसरा झटका


बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज करने उतरेगी। वहीं लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी। ढाका के शेर- ए- बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 19 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मुकाबले में भारत को 3 बार मेजबान बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी।

भारत की बल्लेबाजी शुरू

समाचार लिखे जाने तक भारतीय पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आए। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने पहला ओवर डाला है।

बाहर हुए ऋषभ पंत

बीसीसीआई की मेडिकल टीम की सिफारिश से ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया गया है। वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे। कोई रिप्लेसमेंट नहीं किया गया है। वहीं अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं थे।

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन।

भारत प्लेइंग इलेवन

शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

लगा पहला झटका

भारतीय टीम को छठे ओवर की दूसरी गेंद पर ही पहला झटका लगा। शिखर धवन 17 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए। धवन मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। दाएं हाथ के बल्ले से विराट कोहली क्रीज पर आए। मगर भारत ने कप्तान रोहित के आउट होने के तुरंत बाद ही विराट कोहली का विकेट गंवा दिया। कोहली 15 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए। कोहली शाकिब अल हसन का शिकार बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर आए।

भारत को 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा। रोहित 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यानी भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए महज 187 रनों का टारगेट दिया है। मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर पैक हो गई। केएल राहुल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 24 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं इबादत हुसैन को चार सफलताएं प्राप्त हुईं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "भारत की बल्लेबाजी शुरू : भारत को लगा तीसरा झटका"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel