ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान : स्टार तेज गेंदबाज बाहर
क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है
इसके तहत 15 सदस्यों को चुना गया है। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वे अभी चोटिल हैं। इस वजह से सेलेक्शन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं हुआ। वहीं स्नेह राणा भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है।
बीसीसीआई ने नहीं बताया कि वे टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं। अंजलि सरवणी पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुई हैं। अंजलि घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलती हैं। वह बाएं हाथ की मीडियम पेसर हैं। देविका वैद्य की टीम में वापसी हुई है। वह महाराष्ट्र से आती हैं और बल्लेबाज हैं। देविका ने भारत के लिए नौ वनडे और एक टी20 खेला है।
मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखरकर और सिमरन बहादुर को टीम इंडिया के साथ नेट बॉलर्स के रूप में रखा गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी। सीरीज के पहले दो मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। बाकी के तीन मुकाबले ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होंगे।
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेग लेनिंग नहीं खेलेंगी क्योंकि वह अभी ब्रेक पर हैं। वहीं रेचल हैंस संन्यास ले चुकी हैं। लेनिंग के जगह नए कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि एलिसा हिली को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। वह अभी टीम की उपकप्तान हैं
साल 2018 के बाद यह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का पहला भारत दौरा रहेगा। साथ ही भारतीय टीम अक्टूबर में बांग्लादेश में एशिया कप जीतने के बाद खेल के मैदान पर वापसी करने जा रही है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों देशों के लिए यह सीरीज काफी अहम रहेगी। पिछले दो बड़े टी20 इवेंट्स में इन दोनों ही टीमों का सामना हुआ और दोनों में ऑस्ट्रेलिया जीती थी। इसके तहत 2020 टी20 वर्ल्ड कप और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स आते हैं।
सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अजंलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष और हरलीन देओल।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
9 दिसंबर- पहला टी20, डीवाई पाटिल स्टेडियम
11 दिसंबर- दूसरा टी20, डीवाई पाटिल स्टेडियम
14 दिसंबर- तीसरा टी20, ब्रेबॉर्न स्टेडियम
17 दिसंबर- चौथा टी20, ब्रेबॉर्न स्टेडियम
20 दिसंबर- पांचवां टी20, ब्रेबॉर्न स्टेडियम
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान : स्टार तेज गेंदबाज बाहर"
Post a Comment