गोला-बारूद से भरे सेना के ट्रक में लगी आग : बीच हाईवे पर हुए एक के बाद एक कई धमाके, दोनों ओर लगा 30 किमी. लंबा जाम


दयपुर :- उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर शुक्रवार देर शाम सेना के एक ट्रक में आग लग गई..

गोला-बारूद से भरे सेना के ट्रक में लगी आग : बीच हाईवे पर हुए एक के बाद एक कई धमाके, दोनों ओर लगा 30 किमी. लंबा जाम

आग के बाद ट्रक में ब्लास्ट होने लगे। इसके बाद हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया था। ट्रक में ड्राइवर समेत दो जवान सवार थे। ट्रक में गोला-बारूद और हथियार थे। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद रात को आग पर काबू पाया जा सका।

घटना उदयपुर से करीब 50 किलोमीटर पहले थामला वेरी बेकरिया थाना सर्किल के पास हाईवे पर हुई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं,ट्रक में रह - रहकर हुए धमाकों के कारण आसपास के लोग सहम गए थे। दूर से ही आग की लपटें नजर आ रही थी।

दरअसल पिंडवाड़ा की ओर से करीब 24 से ज्यादा ट्रक उदयपुर आ रहे थे। अचानक काफिले में शामिल एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक में ड्राइवर समेत कुल 2 जवान थे। दोनों ही सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची थी।

BSF ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लिया

BSF ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था। BSF के अफसर पल-पल की अपडेट मुख्यालय को देते रहे। 40 जवान मौके पर तैनात किए गए थे। 5 थानों के अधिकारी भी पहुंच गए थे।

दो घंटे तक हाईवे बंद रहा

15-15 किमी लंबा जाम लगा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  ट्रक में कुछ ज्वलनशील पदार्थ था। रात करीब 8.45 बजे उदयपुर- पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे फिर से चालू कर दिया गया। हाईवे पर दोनों ओर 15-15 किमी लंबा जाम लग गया था।
उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा की ट्रक में लगी आग पर रात को ही काबू पा लिया गया। कारणों के बारे में जांच करवा रहे हैं।

जांच के लिए बनाई कमेटी

सेना के पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि गाड़ी में लगी आग के लिए जांच कमेटी बना दी गई है। सेना का कॉनवॉय (जवानों का दल) जा रहा था। काफिले के एक वाहन में आग लगी। वाहन में मौजूद सभी जवान तत्काल वाहन से दूर चले गए थे। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सेना की क्यूआर टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " गोला-बारूद से भरे सेना के ट्रक में लगी आग : बीच हाईवे पर हुए एक के बाद एक कई धमाके, दोनों ओर लगा 30 किमी. लंबा जाम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel