भारत में इस साल हो सकता है ओलंपिक खेलों का आयोजन : जोर - शोर से चल रही तैयारी : भारत ने जीती बोली
भले ही अभी पूरी दुनिया में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा हो, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि खेल और खिलाड़ियों को लेकर पूरी दुनिया में भारत का रुतबा और दबदबा बढ़ता जा रहा है।
आपको ये बताते चलें कि फीफा से भी कई गुना बड़ा खेल आयोजन ओलंपिक होता है, जिसका आयोजन साल 2036 में भारत में करवाने की तैयारी हो रही है। हालांकि साल 2036 आने में अभी 14 साल बाकी हैं, लेकिन ओलंपिक खेल इतना बड़ा होता है कि इसके आयोजन की तैयारी एक दशक पहले शुरू करनी होती है।
गुजरात में ओलंपिक का होगा आयोजन
ओलंपिक का यही आयोजन साल 2036 में गुजरात में करवाने की योजना है। इसी साल सितंबर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन समारोह हुआ और गुजरात के अलग-अलग शहरों में ये राष्ट्रीय खेल हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। ऐसे में भारत में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना, वो सपना है जो खेल जगत में भारत को नई ऊंचाई तक पहुंचाएगा।भारत ने जीती बोली
बीते कुछ सालों से गुजरात के अहमदाबाद में ओलंपिक खेल का आयोजन करवाने के लिए लगातार काम चल रहा है और इस कड़ी में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का सेशन वर्ष 2023 में मुंबई में आयोजित होगा। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सेशन के लिए भी बोली लगती है, भारत ने इस बोली को जीत लिया है। इस समय इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी में 102 सदस्य हैं और 45 ऑनरेरी सदस्य हैं। ऑनरेरी सदस्य वो होते हैं जिन्हें वोटिंग के अधिकार नहीं होते हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " भारत में इस साल हो सकता है ओलंपिक खेलों का आयोजन : जोर - शोर से चल रही तैयारी : भारत ने जीती बोली"
Post a Comment