मॉडल कॉलेज राजमहल में विधि जागरूकता हेतु एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन : दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
राजमहल :- मॉडल कॉलेज राजमहल में विधि जागरूकता हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
जहां डालसा के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने विस्तार से "संविधान दिवस सप्ताह" के तहत संविधान के प्रावधान और प्रस्तावना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, महिला हिंसा, यौन उत्पीड़न से जुड़े कानून और नियमों की धाराओं को भी विस्तारपूर्वक समझाया।
उन्होंने कहा की किसी भी तरह की हिंसा ना समाज में न करें और ना ही होने दें।
सड़क दुर्घटना के बारे में डालसा सचिव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में अगर कोई व्यक्ति घायल हो जाता है और उसके उपचार हेतु कोई घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो उसे सरकार की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कैंपस में मुख्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कराया गया। संदेश स्पष्ट था की एक हाथ में संविधान रहे तो दूसरे हाथ से पेड़ जरुर लगाया जाए, ताकि हमारा राष्ट्र और हमारी पृथ्वी दोनों स्वास्थ्य रह सकें।
मंच संचालन शिक्षक परवीन कुमार सिंह ने किया, जबकि मौके पर डॉ. राज कुमार साहू, मोहन कुमार सिंह, विक्रम ठाकुर, नीतीश कुमार, सोनू कुमार महतो, अनूप कुमार यादव, अनिमेष कुमार यादव, दीप्ति, भारती, सोना, कोमल, पायल, स्थानीय बुद्धिजीवी सहित राजमहल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्तागण उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " मॉडल कॉलेज राजमहल में विधि जागरूकता हेतु एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन : दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश"
Post a Comment