2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर बनी अलका याग्निक : बीटीएस, बियांसे और टेलर स्विफ्ट जैसी हस्तियों को छोड़ा पीछे, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित, जानिए कितना बिलियन बार वीडियो हुआ स्ट्रीम
मनोरंजन
भारतीय सिनेमा जगत के सदाबहार और मशहूर सिंगर्स की जब बात आती है तो अलका याग्निक का नाम टॉप में शुमार किया जाता है।
कई दशकों से वह फैन्स को एक से बढ़कर एक गीत दे रही हैं। उनके आवाज की मधुरता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लोग आज भी बड़ी संख्या में उन्हें सुनना पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसकी वजह से वह एक बार फिर चर्चा में हैं।
यूट्यूब पर मलिका बनकर छाई अलका
कुछ ही दिनों पहले अलका याग्निक को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से सम्मानित किया गया है। 2022 में यूट्यूब पर जिस सिंगर को सबसे ज्यादा सुना गया है, वह अलका याग्निक ही हैं। उनके गाने पिछले वर्ष 15.3 बिलियन बार यूट्यूब पर स्ट्रीम किए गए। औसतन 42 मिलियन बार हर रोज अलका याग्निक के गाने यूट्यूब पर लोगों द्वारा सुने गए हैं।
ड्रेक और टेलर स्विफ्ट जैसे ग्लोबल सितारों को छोड़ा पीछे
अलका याग्निक ने दुनिया भर की कई जानी - मानी हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है। जिनमें साउथ कोरियन बॉय बैंड बीटीएस, लोकप्रिय सिंगर ड्रेक, टेलर स्विफ्ट, बियॉन्से इत्यादि शामिल हैं। अलका याग्निक ने इसके साथ देश का नाम एक बार फिर से रोशन किया हैं। वैसे आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अलका याग्निक के गानों को यूट्यूब पर इतनी बार सुना गया है।
इन भारतीय सिंगर्स को भी मिली है जगह
दूसरी तरफ 2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुने जाने वाले सिंगर्स की लिस्ट में अलका याग्निक के ठीक नीचे रैपर बैड बन्नी 14.7 बिलियन स्ट्रीम के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लिस्ट के टॉप सिंगर्स में कुछ अन्य भारतीय सिंगर्स जैसे कि उदित नारायण (10.8 बिलियन स्ट्रीम्स), अरिजीत सिंह (10.7 बिलियन स्ट्रीम्स) और कुमार सानू (9.09 बिलियन स्ट्रीम्स) इत्यादि शामिल हैं।
पहले भी रही हैं आगे
इससे पहले 2020 में अलका याग्निक के गानों को 16.6 बिलियन स्ट्रीम्स मिले थे। जबकि इसके अगले साल यह नम्बर 17 बिलियन के करीब था। इससे यह साफ़ जाहिर होता है कि लोगों को उनके गाने से कितना प्यार है। बता दें कि अलका याग्निक के गाने पाकिस्तान में भी खूब सुने जाते हैं। इस मामले में भी अलका याग्निक अन्य सिंगर्स से आगे हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " 2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर बनी अलका याग्निक : बीटीएस, बियांसे और टेलर स्विफ्ट जैसी हस्तियों को छोड़ा पीछे, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित, जानिए कितना बिलियन बार वीडियो हुआ स्ट्रीम"
Post a Comment