दुमका सेंट्रल जेल गेट फायरिंग कांड : पुलिस ने किया खुलासा , पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी, चार अपराधी आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार, सेंट्रल जेल के गेट पर की थी अंधाधुंध फायरिंग
दुमका : पुलिस ने केंद्रीय कारागार गेट पर अज्ञात अपराधियों द्वारा किए गए गोलीकांड मामले का पर्दाफाश कर दिया है।
दुमका शहर को दहलाने की साजिश रचने की कोशिश करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने नगर थाना दुमका परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त मामले के संबंध में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि बीते 2 दिसंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर अंधाधुंध फायरिंग किया और मौके से फरार हो गए थे।
कांड के अनुसंधान एवं छापेमारी के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार अनुसंधान एवं छापेमारी के दौरान विभिन्न अपराध कर्मियों से पूछताछ करते हुए दुमका एवं धनबाद जिला के अपराधियों तक लगातार छापेमारी की गई। इस दौरान 3 जनवरी को दुमका रेलवे स्टेशन के समीप कुरवा डंगाल में चार अपराधियों को पिस्तौल, गोली, बिना नंबर का एक नेक्सन कार तथा एक टाटा अल्टरोज कार के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे लोग भय दिखा कर वसूली का काम करने के लिए एक गिरोह चला रहे थे, जिसमें धनबाद के कुछ अपराधी भी शामिल हैं और दहशत के बल पर दुमका का माहौल खराब करने के लिए सुनियोजित तरीके से जेल गेट पर फायरिंग किया गया।
यह प्रक्रिया अगस्त माह में ही शुरू की गई थी, जिसके तहत 19 सितंबर की सुबह 4:00 बजे दुमका केंद्रीय कारा के पास एक झोला में पत्थर के कुछ टुकड़े एवं धमकी भरे पत्र डाल कर जेल गेट पर फेंका गया था तथा पूरी साजिश के तहत उसी दिन वीआईपी आवास के पास एक व्यक्ति को गोली मारी गई थी।
गिरफ्तार अपराधी मुन्ना राय उम्र 26 वर्ष, ग्राम पंचवाहनी, थाना शिकारीपाड़ा, करण कुमार सिंह, उम्र 27 वर्ष, महुआ डंगाल, नगर थाना दुमका, नईम खान उम्र 30 वर्ष, ग्राम शिवताला, थाना शिकारीपाड़ा, एतवारी राय, उम्र 22 वर्ष, ग्राम रामगढ़, थाना शिकारीपाड़ा के हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा पांच कारतूस दो बिना नंबर प्लेट की कार, एक मारुति कार, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, पाँच मोबाइल सहित होटल में ठहरने से संबंधित रजिस्टर बरामद किया गया है।
छापेमारी टीम में मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, दिघ्घी ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, पुलिस अवर निरीक्षक श्यामल कुमार मंडल, जितेंद्र साहू, तारीक वसीम, कौशलेंद्र कुमार ठाकुर, अजीत कुमार, दिलीप पाल, रोहित कुमार, राजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मनोज मिश्रा, विनोद सिंह, तकनीकी शाखा आरक्षी अमित कुमार, अभिषेक मुर्मू, मंजीत किस्कू, हवलदार राणा पासवान, गोपेश्वर यादव, साक्षर आरक्षी पियुष साहा, अजय सिंह, जयप्रकाश तिवारी, अभिषेशानंद चौबे, आरक्षी सौदामिनी गिरी, सुबल चंद्र मंडल, सुशील माँझी, बबन प्रसाद सिंह, अजमल हुसैन, प्रदीप पिंगुआ, जतन हाँसदा शामिल थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "दुमका सेंट्रल जेल गेट फायरिंग कांड : पुलिस ने किया खुलासा , पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी, चार अपराधी आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार, सेंट्रल जेल के गेट पर की थी अंधाधुंध फायरिंग"
Post a Comment