मात्र 10 दिनों में पलटी इस भारतीय गेंदबाज की किस्मत : पहले IPL में हुए मालामाल, फिर टी20 के डेब्यू मैच में मचाई सनसनी
क्रिकेट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए साल के पहले दिलचस्प मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया।
रोमांचक मुकाबले में भारत के लिए T20 में डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। मावी ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मावी टी20 डेब्यू पर चार विकेट झटकने वाले तीसरे भारतीय बॉलर बने। इससे पहले स्पिनर प्रज्ञान ओझा और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने ये कारनामा किया था।
सिर्फ 10 दिन में बदली शिवम की तकदीर
शिवम मावी के लिए पिछला 10 दिन कमाल का गुजरा है। कोच्चि में हुए आईपीएल 2023 ऑक्शन में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद मंगलवार को उन्हें भारत की तरफ से टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "मात्र 10 दिनों में पलटी इस भारतीय गेंदबाज की किस्मत : पहले IPL में हुए मालामाल, फिर टी20 के डेब्यू मैच में मचाई सनसनी"
Post a Comment