गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, जिला प्रशासन एकादश VS नागरिक एकादश मीडिया


साहिबगंज : गणतंत्र दिवस के अवसर पर साहिबगंज के सिद्धो - कान्हू स्टेडियम में जिला प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, जिला प्रशासन एकादश VS नागरिक एकादश मीडिया


इस महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, मेजर सार्जेंट, उद्योग विभाग से चंद्रशेखर कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों ने मैच खेला, जबकि नागरिक एकादश मीडिया के प्रतिनिधि अभिजीत राय, रब नवाज आलम, निर्भय ओझा, राजू कुमार, अशफाक एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस मित्रता पूर्ण मैच में जिला प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 208 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसमें उपायुक्त रामनिवास यादव ने 57, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने 20 रन जबकि जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, प्रशिक्षु एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सौरव कुमार ने 40 रन, वही एसएमपीओ रोशन रंजन ने 6 गेंदो में 28 रन, मेजर सुनील कुमार के 18 एवं अन्य छोटे-छोटे परियों से जिला प्रशासन ने 208 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया। 

जिसका पीछा करते हुए नागरिक एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 08 विकेट खोकर केवल 110 रन ही बना सकी और 98 रनों से पराजित हुई। वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने 4 विकेट भी झटके और मैन ऑफ द मैच हुए। इस मित्रता पूर्ण मैच का सफल आयोजन चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा के सौजन्य से किया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, जिला प्रशासन एकादश VS नागरिक एकादश मीडिया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel