टीम इंडिया की जर्सी से हटा "MPL" का 'लोगो' : नए साल में नए स्पॉन्सर वाली ड्रेस में दिखेंगे टीम के धुरंधर
क्रिकेट
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत की टीम मंगलवार से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत तीन जनवरी को टी20 सीरीज में उतरी। जहां टीम की जर्सी पर लिखे टाइटल स्पॉन्स के नाम में भी नए साल में बदलाव हुआ है।
बता दें कि अबतक "MPL" का 'लोगो' भारतीय टीम की जर्सी पर लगा होता था। नए साल से एमपीएल के स्थान पर अब किलर ब्रांड का लोगो लगा है। लम्बे वक्त से एमपीएल ही भारतीय जर्सी का टाइटल स्पॉन्सर रहा है, जिसमें अब बदलाव किया गया है। युजवेंद्र चहल ने सबसे पहले टीम इंडिया की नई जर्सी के साथ फोटो सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। जिससे नए स्पॉन्सर के नाम की जानकारी मिली।
रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। यही वजह है कि उन्हें टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। हार्दिक इस सीरीज में कप्तानी करेंगे। 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में रेगुलर कप्तान की वापसी होगी। साल 2023 में भारत का फोकस टी20 से ज्यादा वनडे फॉर्मेट में है।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों के क्रिकेट का विश्व कप इसी साल होना है। यह विश्व कप भारत की धरती पर होगा। ऐसे में बीसीसीआई की कोशिश है कि 2011 की तर्ज पर भारत इस बार भी अपने घर पर विश्व कप का विजेता बने।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "टीम इंडिया की जर्सी से हटा "MPL" का 'लोगो' : नए साल में नए स्पॉन्सर वाली ड्रेस में दिखेंगे टीम के धुरंधर "
Post a Comment