भोपाल के टीकमगढ़ जिले के दो प्रमुख शहरों का बदला गया नाम : गजट नोटिफिकेशन जारी, इसके पहले भी बदले गए हैं नाम
भोपाल : प्रदेश में शहरों, गांवों, रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है।
अब सरकार ने दो और जगहों के नाम बदल दिए है। ये दोनों ही गांव टीकमगढ़ जिले में स्थित हैं। इनके नए नाम और नाम बदलाव के संबंध में गजट नोटिफिकेशन (राजपत्री सूचना) जारी कर दी गई है। जिसके बाद से ये आधिकारिक रूप से अपने नए नाम से जाने जाएंगे।
जिन दो गांवों के नाम बदले गए है। उनमें टीकमगढ़ जिले का गांव शिवपुरी और अचर्रा गांव शामिल है। अब शिवपुरी गांव का नाम बदलकर कुंडेश्वर धाम किया गया है। इसके साथ ही अचर्रा गांव का नाम बदलकर आचार्य धाम किया गया है।
नाम बदलने से क्या होगा?
इन जगहों के नाम बदलने को लेकर ग्रामीण पहले से मांग कर रहे थे। अब नाम बदलने से संभावना जताई जा रही है कि इन जगहों पर लोगों का रुझान बढ़ेगा और ये अपनी मुख्य पहचान के लिए जाने जाएंगे।
इसके पहले भी बदले गए हैं नाम
मध्य प्रदेश में ये पहली बार नहीं है की किसी स्थान का नाम बदला गया हो। इससे पहले भी कुछ जगहों के नाम बदले गए थे। इसमें से भोपाल का रेलवे स्टेशन हबीबगंज जिसका नाम रानी कमलापति किया गया था और होशंगाबाद जिसका नाम बदलकर नर्मदापुरम किया गया था। इसके अलावा कई जगहों के नाम बदले गए है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "भोपाल के टीकमगढ़ जिले के दो प्रमुख शहरों का बदला गया नाम : गजट नोटिफिकेशन जारी, इसके पहले भी बदले गए हैं नाम"
Post a Comment