CLOSE ADS
CLOSE ADS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ की परीक्षा पर चर्चा : विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री का संदेश, राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा प्रशासन समेत रहे मौजूद


साहिबगंज : गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी परीक्षाओं को देखते हुए बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ की परीक्षा पर चर्चा :  विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री का संदेश, राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा प्रशासन समेत रहे मौजूद



इस क्रम में जिला स्तर पर भी विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थी भी प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में जुड़े रहे और उनके द्वारा दिए गए टिप्स और संदेश को सुना। जिला स्तर पर सिद्धो - कान्हू सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जहां बच्चों ने प्रधानमंत्री को सुना। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, नजारत उप समाहर्ता मिथिलेश झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षक सम्मिलित हुए एवं सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

प्रधानमंत्री ने क्या क्या कहा...?

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 'परीक्षा पर चर्चा' 2023 के छठे संस्करण के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं।  मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।

परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि कागज पर एक पेन या पेंसिल लेकर नोट कीजिए कि आप अपना समय कहां बिता रहे हैं। उन्होंने छात्रों को तनाव मुक्त रहने की सीख देते हुए कहा, आपकी तरह हमें भी अपने राजनीतिक जीवन में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। चुनावों के उत्कृष्ट परिणाम हमेशा 'और अधिक उत्कृष्ट' होने की अपेक्षा की जाती है. तो चिंता मत करो, बस तनाव मुक्त और खुश रहने के साथ-साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा। चारों तरफ से दबाव होता है, लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? आप यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे, इसलिए कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें। उन्होंने छात्रों से काम के दबाव में न रहने की अपील की और कहा सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए। 

काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया। काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है. काम न करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है।
परीक्षा पे चर्चा के दौरान टाइम मैनेजमेंट का टिप्स देते हुए पीएम मोदी ने बताया, "आप ऐसा स्लैब बनाइए कि जो आपको कम पसंद विषय है, उसको पहले समय दीजिए... उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है।

छात्र ये बात समझ कर चलें कि अब ज़िंदगी और जगत बहुत बदल चुका है. आज आपको डगर-डगर पर परीक्षा देनी है. इसलिए जो नकल करने वाला है। वो एक-दो एग्जाम तो पार कर जाएगा, लेकिन ज़िन्दगी कभी पार नहीं कर पाएगा। इसके अलावे उन्होंने कहा कि हम दिन-रात कॉम्पिटिशन के भाव में जीते हैं. हम अपने लिए जिएं और अपने में जिएं, अपनों से सीखते हुए जिएं। सीखना सबसे चाहिए लेकिन अपने भीतर के सामर्थ्य पर भी बल देना चाहिए। एक एग्जाम के कारण जीवन एक स्टेशन पर रुकता नहीं है।

वहीं अभिभावकों को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की हर मां-बाप अपने बच्चों का सही मूल्यांकन करें और बच्चों के भीतर हीन भावना को ना आने दें।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ की परीक्षा पर चर्चा : विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री का संदेश, राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा प्रशासन समेत रहे मौजूद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel