सारेगामा लिटिल चैंप्स - 9 को मिल गया विजेता : जेटशेन बनीं सारेगामा की विजेता
मनोरंजन
सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 को उसका विनर मिल गया है।
9 साल की जेटशेन डोहना लामा ने सारेगामापा- 9 की ट्रॉफी जीत ली है। बता दें कि इस पूरे सीजन के दौरान दर्शकों को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन जैसे जजों का एक पैनल देखने को मिला। जिन्होंने इन यंग सिंगिंग सेंसेशन्स का मार्गदर्शन किया। भारती सिंह ने शो की होस्ट के रूप में सबका मनोरंजन किया। वहीं अब तीन महीने बाद शो को उसका विजेता मिल गया।
जेटशेन बनीं सारेगामापा की विनर
सारेगामापा टेलीविजन की दुनिया का पॉपुलर रियलिटी शो है। पिछले तीन महीने से ये सिंगिंग शो दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। वहीं अब कंटेस्टेंट जेटशेन डोहना ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ताज जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। ग्रैंड फिनाले पर जेटशेन ने विनर की ट्रॉफी जीती। वहीं दूसरी ओर हर्ष सिकंदर-न्यानेश्वरी घाडगे फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने।
सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ग्रैंड फिनाले मनोरंजन के धमाके से कम नहीं था। कुछ जबर्दस्त परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाले एक्ट्स पेश किए गए। फाइनल एपिसोड की शुरुआत इस शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स, हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ हुई थी। जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था। न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि, जज नीति मोहन और शंकर महादेवन ने भी अपने गानों की मैडली पर शानदार परफॉर्मेंस देकर सबके होश उड़ा दिए।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " सारेगामा लिटिल चैंप्स - 9 को मिल गया विजेता : जेटशेन बनीं सारेगामा की विजेता"
Post a Comment