नेहरू युवा केंद्र की ओर से नेताजी की जयंती सह पराक्रम दिवस पर माल्यार्पण व संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित
साहिबगंज : नेहरू युवा केंद्र की ओर से सोमवार को सदर प्रखंड साहिबगंज के सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती सह पराक्रम दिवस के अवसर पर माल्यार्पण व संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन कुमार एवम कौसर अंसारी ने सुभाष चौक, जिरवाबाड़ी पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
मौके पर चंदन कुमार ने कहा कि अंग्रेजों से लोहा लेने की बात हो, अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़े रहने की बात हो या फिर देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने की बात हो, इन सब में एक नाम जो सबसे ऊपर और सबसे पहले हमारे जहन में आता है, वो है नेताजी सुभाष चंद्र बोस का।
उन्होंने कहा कि "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा”, “दिल्ली चलो” और “जय हिन्द“ जैसे नारों से सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नई जान फूंकी थी। उनके जोशीले नारे ने सारे भारत को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। ये कुछ ऐसे नारे हैं जो आज भी राष्ट्रीय महत्व के अवसरों पर हमें याद दिलाता रहता है कि हम एक हैं। एन वाई के, के सदस्य ने कहा कि देश को “जय हिन्द” का नारा देने वाले तथा इसी ललकार के साथ अंग्रेजी हुकूमत का डटकर सामना करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी वीरों में बड़े सम्मान व श्रद्धा के साथ लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि अत्यंत निडरता से सशस्त्र उपायों के द्वारा सुभाष चंद्र बोस ने जिस प्रकार अंग्रेजों का मुकाबला किया, उसके जैसा अन्य कोई उदाहरण नहीं मिलता है। तभी इनका पूरा जीवन आज भी युवाओं के लिये प्रेरणा का स्त्रोत बना हुआ है।
केंद्र के स्वयंसेवक ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर माल्यार्पण का आयोजन व संगोष्ठी के वक्त रंगोली का भी कार्यक्रम किया गया।
मौके पर विवेकानंद युवा मंडल, शक्ति महिला युवा मंडल, भगत सिंह युवा क्लब, स्वामी विवेकानंद युवा क्लब, सिद्धो - कान्हू युवा क्लब, चांद भैरव युवा क्लब, फूलो झानो युवा क्लब, 11 स्टार युवा क्लब के सदस्य उत्तम कुमार, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, राज कुमार, राज दुलारा, अजय पंडित, शुभम पंडित, खुशीलाल, आलोक कुमार, धर्मराज मंडल सहित अन्य मंडल के सदस्य मौजूद थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "नेहरू युवा केंद्र की ओर से नेताजी की जयंती सह पराक्रम दिवस पर माल्यार्पण व संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित"
Post a Comment