CLOSE ADS
CLOSE ADS

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर और गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू और MMS कांड क्वीन शिल्पी राज का नया गाना ‘पहिलकी छोड़ देंगे हम’ मचा रहा तहलका


नोरंजन

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर और गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने अपने नए गाने 'पहलकी छोड़ देंगे हम' को रिलिज कर दिया है।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर और गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू और MMS कांड क्वीन शिल्पी राज का नया गाना ‘पहिलकी छोड़ देंगे हम’ मचा रहा तहलका


रिलीज के साथ ही इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। उनके फैंस इस गाने को सिर्फ पसंद ही नहीं कर रहें, बल्कि इस पर काफी अच्छी रिएक्शन भी आ रहे हैं। यूट्यूब पर यह गाना कई मिलियन व्यूज का आंकाड़ा भी पार कर गया है। बता दें कि इस गाने को अरविंद अकेला के साथ-साथ MMS कांड क्वीन शिल्पी राज ने गाया है। ये गाना 19 जनवरी को पटना के एक होटल में रिलीज किया गया था, जहां रिलीज के दौरान उनके साथ सारेगामा के एमडी विक्रम मेहरा भी मौजूद थे।

पहिलकी छोड़ देंगे हम’ गाने को कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल के साथ सारेगामा भोजपुरी के कोलैबोरेशन के साथ रिलीज किया गया है। यह गाना रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है। बस कुछ ही दिनों में इस गाने ने 2 मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया है। इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ शिल्पी राज भी नजर आ रही हैं।

कल्लू अकेला और शिल्पी राज के गाने ‘पहिलकी छोड़ देंगे हम’ के शानदार म्यूजिक वीडियो में संजना मिश्रा और अंजलि झा कल्लू के साथ धमाल मचाती और रोमांस करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस गाने के बाकी कास्ट मेंबर्स की बात करें तो इसके पीआरओ रंजन सिन्हा हैं और इसे म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है।

इसके लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और विक्रम पासवान ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है। वहीं इस गाने में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने अपने नटखट अंदाज का तड़का लगा इसे और भी जबरदस्त बना दिया है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर और गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू और MMS कांड क्वीन शिल्पी राज का नया गाना ‘पहिलकी छोड़ देंगे हम’ मचा रहा तहलका"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel