5 बार के वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन की गजब बेइज्जती, कार्लसन को हराने वाले चौथे भारतीय बने विदित गुजराती
स्पोर्ट्स
भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने प्रो-चेस लीग के मैच में नॉर्वे के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर उलटफेर किया है।
‘इंडियन योगीज’ के लिए खेलते हुए गुजराती ने दुनिया के नंबर एक कार्लसन की ओर से की गई गलतियों का पूरा फायदा उठाया। पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन ‘कनाडा चेसब्रास’ की ओर से प्रो-चेस लीग में खेल रहे हैं।
काले मोहरे से खेलते हुए मिली जीत
उन्होंने यादगार जीत के बाद कहा, ‘शतरंज के ‘गोट’ (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम-जीओएटी/सर्वकालिक महान खिलाड़ी) को हराना शानदार अहसास है और मैं इससे बेहतर पल की उम्मीद नहीं कर सकता था।’
कार्लसन को हराने वाले चौथे भारतीय
कार्लसन को हराने के बाद वह साथी भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्राग्नानंदा, डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी की जमात में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले इन तीनों भारतीयों ने 2022 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में नॉर्वे के सुपरस्टार पर जीत हासिल की थी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन की गजब बेइज्जती, कार्लसन को हराने वाले चौथे भारतीय बने विदित गुजराती"
Post a Comment