फिल्म "पठान" की वो 7 गलतियां, जिसे फिल्म मेकर्स ने किया नजरंदाज, दर्शकों का चकराया सर


नोरंजन

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है। 

फिल्म "पठान" की वो 7 गलतियां, जिसे फिल्म मेकर्स ने किया नजरंदाज, दर्शकों का चकराया सर

कुछ लोग सिनेमाघरों से निकलते हुए खुश हैं तो कुछ लोग अपना माथा पीट रहे हैं। यहां जानिए फिल्म 'पठान' में मेकर्स ने कौन-कौन सी बड़ी गलती कर दी है, जिसे देख लोगों का सिर चकरा गया है। फिल्म के इन धुआंधार एक्शन सीन को हॉलीवुड के टॉप एक्शन डायरेक्टर्स Casey O’Neill, Craig Macrae और Sunil Rodrigues जैसे दिग्गजों ने डायरेक्ट किया है और इसका असर शुरू से अंत तक फिल्म में दिखा है।

हालांकि, इन सबके बीच फिल्म के कुछ ऐसे सीन भी हैं, जो दिल लगाकर फिल्म देख रहे फैन्स का बीच-बीच में सिर चकराने के लिए काफी हैं। कहीं बेसिर पैर के सीन हैं तो कहीं मेकर ने गलती कर डाली है। फिल्म के एक्शन सीन कई हॉलीवुड मार्वल मूवीज की याद दिलाते हैं, जिनमें 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज, 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइजी जैसी फिल्मों की याद दिला रहे हैं। यहां हम बात करने जा रहे हैं फिल्म के उन सीन्स की, जहां मेकर या तो गलती कर गए हैं या फिर वे सीन जो एक्शन के नाम पर तर्कहीन लगे हैं।

1) शाहरुख खान का चौपर का जादुई सीन :

ये शाहरुख खान का सबसे पहला एक्शन सीन है, जहां उन्हें कुर्सी से बांधकर एक टेररिस्ट इतना पीटता है कि उनका चेहरा खून से लथपथ रहता है और फिर अचानक धुआंधार फाइट, ऐसा कि टेररिस्ट के अड्डे में घुसकर अकेले अपने दम पर सबको धराशाई कर देता है। कूचकर सारे टेररिस्ट को मारता भी है और गेट बंद होने के बावजूद एक बंद एरिया से चॉपर लेकर उड़ भी जाता है। चॉपर पर इतने सारे मशीनगन्स और गोलीबारी से उनका बाल भी बांका नहीं होता है। मतलब आपको सांसें रोककर देखने की जरूरत नहीं, क्योंकि वो पठान हैं और सभी जानते हैं कि बाहर निकलने का कोई न कोई रास्ता ढूंढ ही लेते हैं।

2 ) हेलीकॉप्टर को रस्सी से बस की छत से बांधना : अब याद कीजिए वो हेलिकॉप्टर वाला सीन, जहां बस के ऊपर खड़े होकर जॉन अब्राहम और शाहरुख खान की जबरदस्त फाइट हो रही है। इस दौरान जॉन अब्राहम यानी जिम की ताकत देखिए, वह दो हेलिकॉप्टर को रस्सी से बस की छत पर बांध देता है। मतलब कि कुछ भी यार।

3 ) सलमान खान की एंट्री वाला सीन : शाहरुख खान का वो सीन जब रशिया में 'रक्तबीज' चुराने के आरोप में शाहरुख खान पकड़े जाते हैं। इसके बाद शाहरुख को कैद कर लिया जाता है। उसे मारने के लिए उन्हें एक ट्रेन पर ले जाया जा रहा होता है। अचानक ट्रेन की छत पर ऐसी आवाज आती है, जैसे कोई लोहे का सामान छत से टकरा रहा हो। अब ट्रेन की छत फोड़कर सलमान की एंट्री हो जाती है। किसी इंसान से लोहे की टकराने जैसी आवाज निकलना जरा हजम नहीं हुआ। खैर, मजेदार ये है कि सलमान ऊपर से कूदते हैं और उनके हाथ से कॉफी का एक कतरा भी नहीं छलकता है। अब प्लीज ये लॉजिक मत दीजिए कि वो टाइगर है।

4 ) दीपिका को चोट कहीं और पट्टी कहीं : फिल्म में दीपिका पादुकोण को जब गोली लगती है तो उसके पेट के लेफ्ट साइड छूकर निकलती है और जब शाहरुख खान उनकी पट्टी करते हैं तो दीपिका का घाव राइट साइड में नजर आ रहा है। मेकर शायद खुद भूल गए कि दीपिका को गोली कहां मारी थी।

5 ) खाई में गिरती ट्रेन वाला सीन : यह सीन इस फिल्म के एक्शन सीन की जान की तरह है, जहां शाहरुख खान और सलमान खान दोनों मिलकर दुश्मनों को धूल चटा देते हैं। वे मशीनगन तक के हमले से बच जाते हैं और फिर दोनों एक चॉपर भी मार गिराते हैं। जब ट्रेन का ब्रिज टूटकर नीचे गिरता है तो ट्रेन के डिब्बे एक-एक कर खाई में गिरने लगते हैं, लेकिन शाहरुख और सलमान इतनी तेजी से और इस कदर भागते हैं कि पटरी काफी दूर होने के बावजूद भी वे जंप लगाकर उसे पकड़ ही लेते हैं। यहां ये सोचने की भी जरूरत नहीं कि अब क्या होगा? भई ये दोनों पठान और टाइगर हैं..होगा क्या भला उन्हें।

6 ) सबसे बड़ा मजाक बना जिम और पठान का ये सीन : वैसे तो मार्वल फिल्मों में सुपरहीरो के आसमान में उड़ान भरने वाले सीन आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन आसमान में जिस तरह से शाहरुख खान और जॉन अब्राहम का चेज़ वाला सीन दिखाया गया है, जिसमें दोनों प्लेन वाले पंख लगाकर बादलों के बीच फाइट करते दिख रहे हैं, ये सबसे फनी और बेकार नजर आया है। इसे बॉलीवुड वालों को हजम करने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। आसमान में हवाई जहाज वाली रफ्तार और बिना चश्मे के ये फाइट, बहुत खूब।

7 ) दीपिका पादुकोण को कभी स्विमिंग आती है कभी नहीं : दीपिका को बचपन से पानी को लेकर फोबिया है, क्योंकि अपनी आंखों के सामने अपने पापा को मरते देखा था। दीपिका आइस पर स्केटिंग करते हुए ब्लास्ट की वजह से ठंडे पानी में डूब जाती हैं और मरने जैसी हालत पर पहुंच जाती हैं। इस दौरान शाहरुख जॉन का पीछा करना छोड़कर पानी के अंदर डुबकी लगाते हैं और दीपिका को बचाते हैं। लेकिन फिर उसी समय दीपिका ऑरेंज मोनोकिनी में पानी के अंदर डुबकियां लगाती हैं। ये कैसे हो गया भाई?

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " फिल्म "पठान" की वो 7 गलतियां, जिसे फिल्म मेकर्स ने किया नजरंदाज, दर्शकों का चकराया सर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel