BCCI ने कोहली - रोहित समेत इन खिलाड़ियों की बढ़ाई पगार, अब ये खिलाड़ी 7 करोड़ नहीं, लेंगे मोटी रकम, जल्द करेगा नए कांट्रेक्ट का ऐलान
क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर करोड़ो रुपए की रकम दी जाती है। ऐसे में हाल ही में नई टीमों और मीडिया राइट्स के बोर्ड (BCCI) को जो फायदा हुआ है, उसको देखते हुए अब भारतीय खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट फीस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के खिलाड़ियों की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट की राशी में 15 से 20% की बढ़ोतरी की जा सकती है। आए जानते है किन खिलाड़ियों की बढ़ेगी पगार।
20% तक बढ़ सकती है राशी
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुडी कुछ ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय टीम के कॉन्ट्रैक्ट की राशी को लगभग 20% तक बढ़ा दिया जाएगा। इसी महीने बोर्ड नए कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकता है। इसीलिए नई चयन समिति और क्रिकेट सलाहकार समिति के कार्यभार संभालने की घोषणा को रोक दिया गया था।
अगर ऐसा हुआ तो कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों, जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा की सालाना कमाई 7 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ हो जाएगी। बता दें की साल 2017 के बाद से कॉन्ट्रैक्ट में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।
किन खिलाड़ियों पर होगी रुपयों की बरसात
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय खिलाड़ियों के चार ग्रेड में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। ऐसे में मौजूदा भारतीय टीम की स्थिति पर नज़र डालें तो लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान शर्मा, अजिंक्या रहाणे और ऋद्धिमान साहा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
ग्रेड ए+ : विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा
ग्रेड ए : रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी
ग्रेड बी: चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या
ग्रेड सी : शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, मयंक अग्रवाल
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " BCCI ने कोहली - रोहित समेत इन खिलाड़ियों की बढ़ाई पगार, अब ये खिलाड़ी 7 करोड़ नहीं, लेंगे मोटी रकम, जल्द करेगा नए कांट्रेक्ट का ऐलान"
Post a Comment