साहिबगंज उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित
साहिबगंज : उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने हल्कावार किसानों द्वारा समर्पित किए गए आवेदनों की समीक्षा की। बताया गया कि लॉट 01 अंतर्गत अभी तक जिले में वैसे किसान, जिन्होंने इस वर्ष बुवाई नहीं किया है, वैसे 19231 किसानों का भुगतान योजना अंतर्गत कर दिया गया है। जबकि 2080 किसानों का आवेदन रिजेक्ट हुआ है।
बताया गया कि लॉट 02 अंतर्गत 49865 किसानों को (क) कैटेगरी में मुख्यमंत्री सुखार राहत योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाना है, जिसके अंतर्गत 34983 किसानों का भुगतान हेतु आवेदन स्वीकृत कर दिया गया है। इसी विषय पर बताया गया कि 4264 आवेदन रिजेक्ट हुए हैं, जबकि 8319 आवेदन रिवर्टेड भी हुए हैं। इस पर उपायुक्त राम निवास यादव ने अगले 07 दिनों के भीतर इन रिवर्टेड आवेदनों को वापस लाने एवं उनकी स्वीकृति करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता विनय मिश्र, डीसीएलआर जैवर्धन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " साहिबगंज उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित"
Post a Comment