भारत के कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी थी तीव्रता
तुर्की और सीरिया में भूकंप से चारो तरफ कोहराम मचा हुआ है
अब तक करीब 28 हजार से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं। एक के बाद एक तुर्की में लगातार पांच झटकों ने तुर्कीवासियों को तोड़ कर रख दिया है। अब तुर्की के बाद भारत के कई राज्यो में भूंकप का झटका महसूस हुआ है।
आज सिक्किम में भूकंप का झटका
आज 13 फरवरी को सुबह करीब 4 बजे सिक्किम में भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। इससे पहले भी भारत में 11 फरवरी को गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
असम में भूकंप का झटका
बता दें कि भारत में भूकंप का झटका असम राज्य के नागांव में भी महसूस हुआ है। एक्सपर्ट्स द्वारा बताया गया कि रविवार को शाम में करीब 4 बजे रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई। मगर इस भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह झटका लगभग 18 मिनट तक महसूस किया गया।
पहले गुजरात में महसूस हुआ था भूकंप
इससे पहले भूकंप का झटका शनिवार को गुजरात के सूरत जिले में महसूस हुआ था। जहां इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी। बता दे कि समुद्र के करीब 5.2 किलोमीटर की गहराई में यह तीव्रता दर्ज की गई थी। यहां भी किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई। यह झटका सूरत के पश्चिम - दक्षिण से करीब 27 किलोमीटर दूर 12 बजकर 57 मिनट में महसूस किया गया था।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " भारत के कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी थी तीव्रता"
Post a Comment