तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां में उठाएं बिहारी खाने का लुत्फ, जाने खर्च से लेकर खासियत तक सबकुछ….
पटना : बिहार का पहला तैरता रेस्टोरेंट 'एमवी गंगा विहार' छह साल के अंतराल के बाद एक बार फिर अब तैयार है।
इसका उद्घाटन शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा किया गया था। इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के खुलने से पटना व आसपास के लोग गंगा में तैरते हुए खाने का लुत्फ उठा सकेंगे।
आईआईटी खड़गपुर के इंजीनियरों ने किया है रिपेयर
इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को आईआईटी खड़गपुर के इंजीनियरों की मदद से पूरी तरह से रिपेयर किया गया है। इस क्रूज की मरम्मत के लिए सरकार ने संध्या सम्राट डेवलपमेंट एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को चुना था।
रेट लिस्ट जारी
क्रूज की रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसपर सफर के लिए प्रति व्यक्ति प्रति घंटा 300 रुपए खर्च करने होंगे। खास मौके या आयोजनों के लिए इसे बुक भी किया जा सकता है। इसके लिए 25 हजार के लेकर 51 हजार रुपए तक का खर्च आएगा। साल 2009 में 2 करोड़ ₹ में खरीदा गया था
बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को साल 2009 में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। एमवी गंगा विहार में 100 सीटें हैं और यह बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्तरां है। वर्ष 2017 में पर्यटन विभाग ने इस सेवा को बंद कर दिया था। तब से इसे पटना के एनआईटी घाट पर खड़ा रखा गया था। माना जा रहा है कि इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के दोबारा शुरू होने से गंगा पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।
4 किमी की लंबी दूरी करेगी तय
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां में उठाएं बिहारी खाने का लुत्फ, जाने खर्च से लेकर खासियत तक सबकुछ…."
Post a Comment