ABVP के साहिबगंज कॉलेज मंत्री इन्द्रोजीत साह की कलम से : "आम बजट 2023 - 24"
साहिबगंज
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों के लिए पेश किया गया बजट काफी महत्वपूर्ण है।
इस बार का बजट आम लोगों के लिए बहुत ही खुशी देने वाला बजट रहा है। इस बजट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया कि 7 लाख रुपये तक की कुल कमाई करने वाले लोगों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा, इसके अलावा इनकम टैक्स स्लैब की संख्या भी घटाकर 5 कर दी गई है,
जो दिल को शकुन देता है। यह बजट किसानों को भी फायदा देने वाला बजट रहा है। मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने के लिए श्री अन्न योजना लॉन्च की जाएगी इस योजना के तहत मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जाएगा इसके साथ ही वित्त मंत्री द्वारा कहा गया है कि इस बार भारत का आर्थिक ग्रोथ 7 फ़ीसदी रहने का अनुमान है।
यह हमारे देश भारत के लिए बहुत बड़ी सफलता है। आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। इस बार का यह बजट अमृत काल का पहला बजट है जो हमारे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके साथ ही आम बजट में छात्र - छात्राओं के लिए काफी खुशी देने वाला रहा है। आम बजट में यह निर्णय लिया गया है कि बच्चों और युवओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी तैयार किया जाएगा।
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा। प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में उम्र के हिसाब से किताबें मिलेंगी।
राज्यों और उनके लिए प्रत्यक्ष पुस्तकालय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, जो आने वाले दिनों में काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।
इस बजट में वित्त मंत्री ने शिक्षा मंत्रालय का बजट आवंटन 1.12 लाख करोड़ रखा है। बजट में वित्त मंत्री ने नए स्कूल-कॉलेज खोलने के साथ-साथ छात्र, युवा और शिक्षकों का भी ध्यान रखा है। इस बजट में सरकार ने शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के लिए अगले तीन वर्षों के दौरान 38,000 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ की भर्ती की जाएगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " ABVP के साहिबगंज कॉलेज मंत्री इन्द्रोजीत साह की कलम से : "आम बजट 2023 - 24""
Post a Comment