"वैलेंटाइन डे" के दिन ही पैदा हुईं मधुबाला को ताउम्र नहीं मिला सच्चा प्यार, दिल में छेद लिए पैदा हुई थीं रूप की रानी


नोरंजन

मधुबाला अपने माता - पिता ही नहीं, बल्कि 11 भाई - बहन वाले परिवार में इकलौती कमाने वाली सदस्य थीं

"वैलेंटाइन डे" के दिन ही पैदा हुईं मधुबाला को ताउम्र नहीं मिला सच्चा प्यार, दिल में छेद लिए पैदा हुई थीं रूप की रानी


मधुबाला के दिल में छेद था। समय ने उन्हें खुद से मिलने का वक्त नहीं दिया। मधुबाला ने 1942 से 1962 के अपने 20 साल के करियर में लगभग 70 फिल्मों में काम किया। चेहरा ऐसा जैसे नूर टपकता हो, खूबसूरत आंखें, कातिलाना मुस्कान और शरारती निगाहें...जी हां, हम बात कर रहे हैं दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला की।    

14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन जन्मी मधुबाला के चाहने वाले आज भी अनगिनत हैं। उन्हें बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो कहा जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता। मधुबाला की बर्थ एनिवर्सरी पर चलिए आपको बताते हैं, उनके बचपन से लेकर करियर तक का सफर...

मधुबाला ने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा


खूबसूरती, शोहरत, प्यार और तकलीफें... मधुबाला ने अपने जीवन में बहुत कुछ कड़वा अनुभव किया। उन्होंने 16 साल की उम्र में लोकप्रियता पा ली थी। 18 में प्यार हो गया, 23 में प्यार से बिछड़ गईं और 27 साल तक आते-आते बिस्तर पर आ गईं। 36 साल में दुनिया को छोड़कर चली भी गईं। मधुबाला ने 1942 से 1962 के अपने 20 साल के करियर में लगभग 70 फिल्मों में काम किया था।

मुमताज जहां देहलवी था बचपन का नाम

मधुबाला के बचपन का नाम मुमताज जहां देहलवी था। वे अपने 11 भाई-बहनों में पांचवें नंबर की थीं। उनके पिता का नाम अताउल्लाह खान और मां का आयशा बेगम था। वे बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहती थीं। मधुबाला उर्फ मुमताज ने 1942 में पहली बार 'बसंत' नाम की फिल्म में काम किया था। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 9 साल थी।

'महल' फिल्म से स्टार बनीं मधुबाला

देविका रानी की सलाह पर मुमताज ने अपना नाम बदलकर मधुबाला रखा था। 1947 के बाद वे फिल्मों में मधुबाला के नाम से जानी जाने लगीं। 14 साल की उम्र में मधुबाला ने राज कपूर के साथ 'नीलकमल' फिल्म में काम किया। 1949 में आई कमाल अमरोही की फिल्म 'महल' की सफलता ने मधुबाला को स्टार बना दिया। मधुबाला के करियर में सबसे ज्यादा सुपर हिट फिल्में दिलीप कुमार और किशोर कुमार के साथ आईं। मधुबाला का दोनों के साथ अफेयर भी रहा। किशोर कुमार संग तो उन्होंने शादी भी की थी।

मधुबाला के दिल में था छेद

1960 के दशक में मधुबाला को एक खतरनाक बीमारी हो गई थी। शादी के बाद वो इलाज के लिए लंदन गईं। लंदन के डॉक्टर ने मधुबाला को देखकर कहा था कि वो सिर्फ दो साल ही जिंदा रह पाएंगी। मधुबाला के दिल में छेद था और इस वजह से उनके शरीर में ज्यादा खून बनता था। डॉक्टरों ने भी इस बीमारी के आगे हार मान ली। मधुबाला को इस वजह से एक्टिंग छोड़नी पड़ी।

36 साल की उम्र में चल बसी थी मधुबाला

दिलीप कुमार के साथ असफल प्यार, किशोर कुमार संग शादी फिर तलाक, दर्दनाक बीमारी, अपने सपनों को छोड़ना ...23 फरवरी 1969 को 36 बरस की उम्र में मधुबाला ने दम तोड़ दिया। मधुबाला के जीवन की तुलना हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो से की गई है। एक वक्त बॉलीवुड की क्वीन रहीं मधुबाला जब बीमार और मरने की कगार पर पहुंचीं तो कोई उनका हाल जानने भी नहीं आया था।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " "वैलेंटाइन डे" के दिन ही पैदा हुईं मधुबाला को ताउम्र नहीं मिला सच्चा प्यार, दिल में छेद लिए पैदा हुई थीं रूप की रानी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel