कितनी संपत्ति की मालिकन हैं मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी, संभालती हैं कई बड़े बिजनस
देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी का कारोबार देश से लेकर विदेश तक फैला हुआ है
मुकेश अंबानी के विशाल साम्राज्य के साथ पूरी दुनिया के कारोबारी बिजनस के लिए उनकी ओर देखते हैं। मुकेश अंबानी जहां पूरी दुनिया भर में फेमस हैं, वहीं मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की दोनों बहनें हमेशा मीडिया की सुर्खियों से दूर रही हैं। नीना कोठारी और दीप्ति सलगांवकर के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।
नीना कोठारी दिवंगत बिजनेस टाइकून धीरूभाई अंबानी की बेटी हैं। नीना कोठारी ने साल 2003 में एक कॉफी और फूड चेन की स्थापना की थी। नीना कोठारी एक सफल उद्यमी हैं और उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में है।
नीना कोठारी मीडिया के सामने बेहद ही कम आती हैं, जिसकी वजह से उनकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया में बेहद ही कम हैं। वहीं वे अपनी बड़ी भाभी नीता अंबानी की चहेती हैं।
लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अपनी दूसरी भाभी टीना अंबानी से उनकी बनती नहीं है। टीना अंबानी से भी नीना अच्छा रिश्ता साझा करती हैं। नीना कोठारी ने साल 1986 में व्यवसायी भद्रश्याम कोठारी से शादी की थी। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद साल 2015 में भद्रश्याम कोठारी का निधन हो गया था। नीना कोठारी की नेटवर्थ के बारे में कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कोठारी ने अपने पति के निधन के बाद, अपने पारिवारिक व्यवसाय, कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली। साउथ इंडिया में एचसी कोठारी ग्रुप बड़ा नाम है। उनकी कंपनी के कई अलग वेंचर्स भी हैं। जिनमें कोठारी पेट्रोकेमिकल्स और कोठारी सेफ डिपोजिट लिमिटेड कंपनियां शामिल हैं। मौजूदा समय में वे कोठारी शुगर मील्स की मालिकन हैं, जिसके चलते उनका नाम कई पावरफुल महिलाओं की सूची में आता है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "कितनी संपत्ति की मालिकन हैं मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी, संभालती हैं कई बड़े बिजनस"
Post a Comment