देश को हिलाकर रख देने वाला श्रद्धा हत्याकांड : जानें तब से लेकर अब तक की रिपोर्ट


देश को हिलाकर रख देने वाले श्रद्धा वॉल्‍कर हत्‍याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला के कबूलनामे से हर कोई सन्‍न है। 

देश को हिलाकर रख देने वाला श्रद्धा हत्याकांड : जानें तब से लेकर अब तक की रिपोर्ट

दिल्‍ली पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट के पन्‍नों में हैवानियत की जो बातें लिखीं गई हैं, उन्‍हें जानकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे। आफताब ने कबूलनाम में हत्‍या के दिन क्‍या-क्‍या हुआ और हत्‍या के बाद क्‍या-क्‍या किया, सबकुछ बताया है। उसने यह भी बताया कि किस तरह श्रद्धा की लाश को ठिकाने लगाया। आफताब ने बताया कि उसने कत्‍ल के तीन-चार दिन बाद श्रद्धा के चेहरे को बिगाड़ने की कोशिश की थी। 

लो टॉर्च से जलाया था चेहरा

चार्जशीट के मुताबिक आफताब ने लिव इन पार्टनर श्रद्धा का कत्‍ल करने के लगभग चार दिनों बाद उसके सिर के बालों और चेहरे को ब्‍लो टॉर्च से जलाकर बिगाड़ने की कोशिश की थी। इसके पीछे आफताब का मकसद श्रद्धा की पहचान छिपाना था। उसने तबतक श्रद्धा के टुकड़ों को बड़े फ्रीजर में रखा था।

हड्डियों को पीसकर सड़क पर फेंका था

आफताब ने बताया कि हत्‍या के बाद अलग-अलग जगहों पर जब श्रद्धा के टुकड़े फेंके तो उसपर पेट्रोल डालकर जलाया था। इतना ही नहीं वो उनकी हड्डियां चुनकर घर लाता था और मार्बल ग्राइंडर में उसे पीसकर चूरा कर देता था। उसके बाद चूरे को अलग-अलग जगहों पर सड़क पर फेक देता था। दिल्‍ली पुलिस की चार्जशीट में इसका जिक्र है। 

एक हैमर, एक आरी और तीन ब्लेड

चार्जशीट में आफताब के बयान के मुताबिक उसने दुकान से एक हैमर, एक आरी और उसके तीन ब्लेड खरीदे और घर पर आकर डेड बॉडी के दोनों हाथ की कलाई आरी से काटकर एक पॉलिथीन में बाथरूम में ही रख दिया था। आफताब ने बताया कि '19/05/2022 को मैंने मंदिर वाली रोड छत्तरपुर के पास एक दुकान से ट्रेश बैग, एक चाकू और एक चॉपर खरीदा था और चाकू को बैग में रख दिया था और बैग को पीठ पर टांगते हुए उस चाकू की बैग से नोक निकलकर मेरे दाए हाथ में बने टैटू पर कट लग गया था 

जिस पर मैने पड़ोस के डाक्टर से पांच टांके लगवाए थे। छत्‍तरपुर से एक फ्रिज खरीदा था, जिसके लिए मैंने करीब 25000 रुपए अपने सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किए और यह फ्रिज मेरे पते पर उसी दिन शाम को दुकानदार ने भिजवा दिया था। फिर शाम को मैंने श्रद्धा की डेड बॉडी के दोनों पैरों को एंकल से काटकर उनको ट्रैश बैग में डाल कर वहां पैक किया था और काटे हुए बॉडी पार्ट्स को ख़रीदे हुए फ्रिज के फ्रीज़र में रख दिए।' 

इन सभी सामानों से साफ किया खून

श्रद्धा के टुकड़े करने के बाद खून के जो दाग फर्श पर लगे थे उन्‍हें साफ करने के लिए आफताब ने ऑनलाइन हार्पिक डिस्‍इंफेक्‍टेंट टॉयलेट क्‍लीनर ब्‍लीच की 2 बोतल मंगवाए थे। इसके अलावा ग्‍लास क्‍लीनर की 2 बॉटल, एक गोदरेज प्रोटेक्‍ट जर्म फाइटर एक्‍वा लिक्‍विड हैंड वॉश भी मंगवाए। इनके पेमेंट के लिए भी आफताब ने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया। 

उस रात जोमेटो से मंगवाया चिकल रोल

चार्जशीट के मुताबिक, 18 मई की रात को आफताब ने जोमेटो से सिर्फ अपने लिए एक चिकन रोल ऑर्डर किया था। हत्‍या के अगले तीन दिन तक आफताब ने पानी की बहुत ज्‍यादा बोतलें मंगाई थी।

पुलिस ने तैयार की है तीन हजार पन्नों की चार्जशीट

दिल्‍ली पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ 3000 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है। चार्जशीट के मसौदे में 100 से ज्यादा लोगों की गवाही है। इसमें महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक और फोरेंसिक सबूत हैं, जिसे पुलिस ने महीनों की जांच के दौरान इकट्ठा किया है। पुलिस ने चार्जशीट में आफताब के कबूलनामे, उसके नार्को टेस्ट के नतीजे और फोरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट का भी हवाला दिया है। फिलहाल इसकी कानूनी विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा की जा रही है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " देश को हिलाकर रख देने वाला श्रद्धा हत्याकांड : जानें तब से लेकर अब तक की रिपोर्ट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel