दिल्ली और मुंबई से घर आना हुआ आसान, होली पर बिहार के लिए और नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, यूपी, बिहार, झारखंड के यात्रियों को होगी सहूलियत
पटना : इस साल 7 मार्च को होलिका दहन और 9 मार्च को होली है। बिहार यूपी और झारखंड के लोगों को दिल्ली - मुंबई से घर आने में परेशानी ना हो, इसको लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।
बताया जाता है कि भारतीय रेलवे ने 9 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन अर्थात 18 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। आइए डिटेल में बताते हैं कि वो कौन सी ट्रेनें हैं?
• 04048 आनंद विहार - मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 6 एवं 8 मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलेगी, वापसी में 04047 मुजफ्फरपुर - आनंद विहार एक्सप्रेस 7 एवं 9 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलेगी।
● 04412 आनंद विहार - सहरसा एक्सप्रेस 2, 6 एवं 9 मार्च को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलेगी, वापसी में 04411 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च को सहरसा से 14.30 बजे खुलेगी।
● 04066 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट 4 एवं 6 मार्च को दिल्ली से 23 बजे प्रस्थान करेगी, वापसी में 04065 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट 5 एवं 7 मार्च को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी।
• 04060 आनंद विहार - जयनगर एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे चलेगी, वापसी में 04059 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलेगी।
● 04062 दिल्ली - बरौनी एक्सप्रेस 3 एवं 10 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे खुलेगी, वापसी में 04061 बरौनी - दिल्ली एक्सप्रेस 4 एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलेगी, वापसी में 04063 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस 6 एवं 13 मार्च को जोगबनी से 1.20 बजे खुलेगी।
● 04070 आनंद विहार - सीतामढ़ी एक्सप्रेस 4, 7 एवं 11 मार्च को आनंद विहार से रात के 00.30 बजे खुलेगी, वापसी में 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल 5, 8 एवं 12 मार्च को सीतामढ़ी से रात के 00.15 बजे खुलेगी।
● 04068 नई दिल्ली - दरभंगा एक्सप्रेस 2, 6 एवं 9 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलेगी, वापसी में 04067 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च को दरभंगा से 18 बजे खुलेगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "दिल्ली और मुंबई से घर आना हुआ आसान, होली पर बिहार के लिए और नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, यूपी, बिहार, झारखंड के यात्रियों को होगी सहूलियत"
Post a Comment