रामनवमी को लेकर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने की राजमहल में बैठक, धूमधाम से मनाई जाएगी रामनवमी, निकाली जाएगी शोभा यात्रा, होगा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
राजमहल : शनिवार को हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक नगर संयोजक मिथुन रघुवंशी की अध्यक्षता में ग्रामीण वनांचल बैंक के ऊपरी तल्ले में आयोजित की गई। जहां हिंदू धर्म रक्षा मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष मुख्य रुप से उपस्थित हुए।
मौके पर अध्यक्ष संत कुमार ने कहा कि वर्ष 2018 से राजमहल में रामनवमी की शोभा यात्रा प्रारम्भ हुई है और सभी के सहयोग से इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकी थी, परंतु इस बार भव्य शोभायात्रा आगामी 30 मार्च को निकाली जाएगी। बैठक में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा भी की गई।
वहीं हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेशहासचिव बजरंगी महतो ने फोन पर बताया की इस शोभा यात्रा के सफल संचालन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें कार्यक्रम संयोजक नकुल वर्मण तथा महामंत्री राकेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया है। महतो ने बताया की आगे की तैयारियों की समीक्षा के लिए होली के बाद एक और बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी। मुख्य अतिथियों के आगमन के मद्देनजर सूची तैयार करने की जिम्मेदारी जोनल अधिकारी को दे दी गई है।
आगे उन्होंने बताया की रामनवमी से पूर्व हर घर में श्रीराम जी का झंडा लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। रामनवमी के उपलक्ष्य में झंडा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।जिनका ध्वज सबसे ऊंचा रहेगा, उसे हिंदू धर्म रक्षा मंच के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जबकि कुश्ती प्रतियोगिता करवाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में आनंद कुमार दास, प्रमोद कुमार जैन, मनोज साह, धीरेन मंडल, सुकृत हजारी, नीतीश कुमार साह, उज्वल मंडल, उदय रविदास, प्रकाश मंडल, विनोद ठाकुर, मनोज कुमार साह, राहुल कुमार साह, समीर दास, पूजन कुमार सिंह, अरविंद कुमार बसाक आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " रामनवमी को लेकर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने की राजमहल में बैठक, धूमधाम से मनाई जाएगी रामनवमी, निकाली जाएगी शोभा यात्रा, होगा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन"
Post a Comment