पिता करते हैं अंपायरिंग, बेटी ने चार साल की उम्र में थामा बल्ला, अब नीलामी में आरसीबी ने लुटाए करोड़ों रुपए
किकेट
विमेंस प्रीमियर लीग का पहला एडिशन ही धमाकेदार रहा
जहां कई महिला खिलाड़ियों ने करोड़ों रुपए की कमाई की, वहीं भारतीय क्रिकेटर्स पर जमकर पैसों की बरसात भी हुई। लेकिन इन सबके बीच 19 साल की भारतीय क्रिकेटर रिचा घोष ने नया इतिहास बना दिया। रिचा घोष पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने करोड़ों रुपए बरसाए। रिचा को बैंगलोर ने 1.90 करोड़ रुपए में अपना बनाया। रिचा उन भारतीय क्रिकेटर्स की सूची में शामिल हुईं हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा कीमत मिली। उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा था।
पिता करते हैं अंपायरिंग
रिचा ने कहा कि, मेरे माता- पिता चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलूं। मैं टीम की कमान संभालना चाहती हूं और भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा खिताब जीतना चाहती हूं। मैं कोलकाता में फ्लैट खरीदना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे माता - पिता अपनी जिंदगी में अच्छे से रहें। मैं चाहती हूं कि वो अपनी जिंदगी एंजॉय करें। उन्होंने मेरे लिए काफी संघर्ष किया है। मेरे पिता आज भी अंपायरिंग करते हैं। अब मैं उनसे और ज्यादा मेहनत नहीं करवाऊंगी।
महिला प्रीमियर लीग देखने के बाद कई युवा लड़कियां क्रिकेट खेलना शुरू करेंगी। बता दें कि रिचा ने साल 2020 में डेब्यू किया था। रिचा ने तब से लेकर अब तक 31 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 135 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 458 रन ठोके हैं। उन्होंने 11 वनडे में 311 रन बनाए हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "पिता करते हैं अंपायरिंग, बेटी ने चार साल की उम्र में थामा बल्ला, अब नीलामी में आरसीबी ने लुटाए करोड़ों रुपए"
Post a Comment