"वो मुझे लूटकर चला गया" क्रिकेटर दीपक चाहर के कमरे में हुई डकैती, मेहमान बनकर आया और सामान लेकर हुआ फरार
ऋषिकेश : तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
चोट की वजह से वो पिछले साल लगभग कई बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल ये तेज गेंदबाज अपने परिवार के साथ ऋषिकेश में समय बिता रहा है। हालांकि वहां पर उनके साथ बड़ी लूटपाट की गई, जिसे इस तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये बताया है। उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है।
दरअसल दीपक चाहर इस समय ऋषिकेश में हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसी बीच उनके कमरे में एक नया मेहमान उनके कमरे में पहुंचा, जहां उससे दीपक ने दोस्ती करने की कोशिश की। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया, बल्कि कमरे में आए मेहमान ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया।
आपको जानकर ये हैरानी होगी कि ये लूटेरा एक आदमी नहीं बल्कि एक बंदर था, जिसने इस तेज गेंदबाज के कमरे से फोन और पैसे नहीं, बल्कि केला चुराया। चाहर ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बंदर उनके होटल के कमरे की बालकनी में बैठा हुआ था। चाहर ने बंदर से कहा, ‘और खाएगा?’
इस तेज गेंदबाज ने उन्हें एक सेब दिया और कमरे के अंदर वापस आ गए। हालांकि उनके पीछे-पीछे बंदर भी कमरे में आया और टेबल पर रखे केले ले कर चला गया। दीपक ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ये मेरा सामान लूट कर ले गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " "वो मुझे लूटकर चला गया" क्रिकेटर दीपक चाहर के कमरे में हुई डकैती, मेहमान बनकर आया और सामान लेकर हुआ फरार"
Post a Comment