गौतम अडानी अब टॉप 20 से भी बाहर : फरवरी 2022 में 88 बिलियन डॉलर थी संपत्ति, सितंबर में हुई 150, आज रह गई 61 बिलियन डॉलर, जानिए अर्श से फर्श पर की कहानी


गौतम अडानी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। 

गौतम अडानी अब टॉप 20 से भी बाहर : फरवरी 2022 में 88 बिलियन डॉलर थी संपत्ति, सितंबर में हुई 150, आज रह गई 61 बिलियन डॉलर, जानिए अर्श से फर्श पर की कहानी


हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर लगातार गिर रहे हैं। अडानी ग्रुप की सबसे प्रतिष्ठित और फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 3 फरवरी को 35% तक गिर गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के डाटा पर नजर डालें तो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद 2 फरवरी तक अडानी ग्रुप की 9 कंपनियों के कुल 9.22 लाख करोड़ रुपए डूब गए। सबसे ज्यादा नुकसान अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी टोटल गैस को हुआ है।

आधी हुई कंपनी की वैल्यूशन

अब अडानी ग्रुप की 9 कंपनियों की शेयर बाजार में टोटल वैल्यूएशन 10.41 लाख करोड़ रुपये रह गई है। महीने भर पहले तक (30 दिसंबर) तक इनका मार्केट कैप 19.63 लाख करोड़ रुपये था। अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी टोटल गैस, दो ऐसी कंपनियां, जिनकी कुल नुकसान में करीब आधी हिस्सेदारी है।

30 दिसंबर 2022 को अडानी इंटरप्राइजेज की टोटल वैल्यूएशन 4.40 लाख करोड़ रुपये थी, जो अब घटकर महज 1.78 लाख करोड़ रह गई है। इसी तरह, अडानी टोटल गैस की वैल्यूएशन 4.06 लाख करोड़ रुपये थे, जो अब 1.88 लाख करोड़ बची हैं।

टॉप 20 से भी बाहर हुए अडानी

अडानी ग्रुप की कंपनियों की वैल्यूएशन गिरने के बाद ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी भारी असर पड़ा है। कभी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में नंबर दो पर पहुंच चुके अडानी अब टॉप-20 से भी बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट की 3 फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी अब 21वें स्थान पर हैं।

अर्श से फर्श पर आने की कहानी

आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक साल के अंदर गौतम अडानी की संपत्ति में जिस रफ्तार से बेतहाशा इजाफा हुआ, उसी रफ्तार से चपत भी लगी। 2 फरवरी 2022 को गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 88 बिलियन डॉलर थी, जो सितंबर आते-आते 149.9 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। सितंबर के बाद थोड़ी गिरावट आई, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर्स में ब्लडबाथ जैसा नजारा दिखा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " गौतम अडानी अब टॉप 20 से भी बाहर : फरवरी 2022 में 88 बिलियन डॉलर थी संपत्ति, सितंबर में हुई 150, आज रह गई 61 बिलियन डॉलर, जानिए अर्श से फर्श पर की कहानी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel