एनएडिसीपी योजनांतर्गत एफएमडी एवं ब्रुसोलेसिस टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित, पशु चिकित्सकों को नियमित तौर पर फील्ड विजिट कर बीमार पशुओं को दवा सुनिश्चित करने का निर्देश


साहिबगंज : गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में एनएडिसीपी योजनांतर्गत एफएमडी एवं ब्रुसोलेसिस टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

एनएडिसीपी योजनांतर्गत एफएमडी एवं ब्रुसोलेसिस टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित, पशु चिकित्सकों को नियमित तौर पर फील्ड विजिट कर बीमार पशुओं को दवा सुनिश्चित करने का निर्देश


बैठक के दौरान बताया गया कि पूरे देश में पशुओं को होने वाली खुला एवं मुंह पका रोग की रोकथाम हेतु एफएमडी टीकाकरण राउंड वन फेस टू कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सभी पशुओं का टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग की जानी है।

इसी विषय में बताया गया कि जिले में लगभग 300000 पशु हैं, जिनका टीकाकरण कार्य किया जाना है। इसी लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक जिले में 87615 पशुओं का टीकाकरण किया गया है।

ज्ञात हो कि पूर्व में सभी प्रखंडों के पशु चिकित्सकों को पशुओं का सही एवं समय पर उपचार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बाइक एंबुलेंस दिया गया था। इसकी जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने पशु चिकित्सकों से गाड़ी का लॉग बुक तैयार करने एवं इसकी रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी पशु चिकित्सक नियमित तौर पर फील्ड विजिट करें एवं फील्ड जाकर बीमार पशुओं को दवा सुनिश्चित कराएं।

मौके पर उपायुक्त ने संबंधित पशु चिकित्सकों से पशुओं की नस्ल सुधार एवं उन्हें होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु लगाए जा रहे  टीकाकरण की प्रखंड वार समीक्षा की, जहां कम प्रगति किए हुए प्रखंडों से इसका कारण जाना एवं इसमें प्रगति करने का निर्देश दिया। इस क्रम में उपायुक्त ने संबंधित पशु चिकित्सक एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं से कहा कि वह फरवरी माह तक लक्ष्य की प्राप्ति करें।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी द्वारा जो भी मांगे रखी गई है, वे सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आप सभी की मांगे अवश्य पूरी की जाएंगी। इस क्रम में उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता एवं पशु चिकित्सक समन्वय से इस टीकाकरण कार्य को प्रगति लाएं ताकि जिले में कोई भी पशु खुरहा एवं मुंहपका जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित ना हो। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में कई किसान पशुपालक बंधु हैं, जिनकी आजीविका पशुओं से चलती है अगर टीकाकरण कार्य पिछड़ा रहेगा तो आए दिन पशुओं में ऐसी बीमारियां होंगी, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा।

बैठक में उपायुक्त के अलावे जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. धनिक लाल मंडल, एआई कार्यकर्ता, संबंधित प्रखंडों के पशु चिकित्सक एवं अन्य उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " एनएडिसीपी योजनांतर्गत एफएमडी एवं ब्रुसोलेसिस टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित, पशु चिकित्सकों को नियमित तौर पर फील्ड विजिट कर बीमार पशुओं को दवा सुनिश्चित करने का निर्देश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel