साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू की फिल्म "SSMB 28" ने रिलीज से पहले ही कर ली रिकॉर्डर तोड़ कमाई : इतने करोड़ में बिके OTT राइट्स, इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
मनोरंजन
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं
एक्टर की फैंन फॉलोइंग सिर्फ साउथ तक ही सीमित नही है, बल्कि पूरी दुनिया में उनके फैंस मौजूद हैं। एक्टर इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू और अपकमिंग फिल्म फिल्म एसएसएमबी 28 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और श्रीलीला नज़र आएंगी।
इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम ने किया है। अब खबर आ रही है कि "एसएसएमबी 28" रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के राइट्स करीब 80 करोड़ में नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। हालांकि फिल्म के हिंदी राइट्स अभी तक नहीं दिए गए हैं।
दरअसल नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ के एक ट्वीट में बताया गया है कि फिल्म को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा। महेश बाबू की इस फिल्म के निज़ाम राइट्स अलग से बेचे गए हैं। जिसे फिल्म "वारिसु" के प्रोड्यूसर दिल राजू ने 50 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही अरबों की कमाई कर ली है।
बता दें कि इस फिल्म के जरिए महेश बाबू हिंदी डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के बाद शुरू की जाएगी। बता दें कि महेश बाबू ने बीते साल एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने बॉलीवुड के लिए खुद को अफॉर्ड न कर पाने की बात कही थी। इसके बाद खूब हंगामा हुआ था।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू की फिल्म "SSMB 28" ने रिलीज से पहले ही कर ली रिकॉर्डर तोड़ कमाई : इतने करोड़ में बिके OTT राइट्स, इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू"
Post a Comment