शेर की तरह दहाड़े शुभमन गिल : राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम से दी शाबासी


क्रिकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, 

शेर की तरह दहाड़े शुभमन गिल : राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम से दी शाबासी


जहां भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज इशान किशन केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई।

इसके बाद राहुल त्रिपाठी 22 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 54 गेंदों में शतक भी लगा डाला।   
उन्होंने 63 गेंदों में शानदार 126 रन बनाए।


शतक लगाने के बाद उन्होंने खास अंदाज में अपना शतक सेलिब्रेट किया और सिर झुकाकर सिग्नेचर अंदाज में सभी का अभिवादन किया। वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी उन्हें शाबाशी देते हुए कैमरे में कैद हुए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " शेर की तरह दहाड़े शुभमन गिल : राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम से दी शाबासी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel